कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का राम पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने दिया ये जवाब

Published : Jan 08, 2019, 05:38 PM IST
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का राम पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने दिया ये जवाब

सार

यूपी भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, कांग्रेस नेता अय्यर के इस बयान से देश के हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर मजाक बनाती रही है।   

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के भगवान राम की जन्मभूमि संबंधी बयान पर भाजपा ने तंज कसा है। राम की जन्मस्थली पर सवाल उठाने पर भाजपा ने मंगलवार को उनसे पूछा है कि वह खुद बताएं कि कहां पैदा हुए थे? यूपी भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर अय्यर से पूछा कि 'प्रभु राम के लिए ओछी भाषा बोलने वाले मणिशंकर पहले यह बताएं कि वह किस कमरे में पैदा हुए।' 

उन्होंने कहा कि'अय्यर के इस बयान से देश के हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर मजाक बनाती रही है। वह रामसेतु को नकारती है, उसके नेता कपिल सिब्बल अदालत में राम मंदिर मसले को लटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं, इसी तरह से अब मणिशंकर अय्यर का बयान आया है । मणिशंकर का बयान सीधे तौर पर हिंदू आस्था का खुला मजाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।' 

दिल्ली में आयोजित 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' कार्यक्रम में अय्यर ने बाबरी मस्जिद गिराने की घटना को संविधान की हत्या करार दिया है। अय्यर ने कहा था कि' मंदिर वहीं बनाएंगे का क्या मतलब है? दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे। कहा जाता है कि उनके महल में दस हजार कमरे थे। कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था? इसलिए यह कहना कि हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए यहीं मंदिर बनाना है, क्योंकि यहां एक मस्जिद है। पहले हम मस्जिद तोड़ेंगे और इसकी जगह हम मंदिर बनाएंगे। यह गलत है । क्या एक हिंदुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत है?'

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली