माओवादियों की मीडिया को धमकी, सुरक्षा बलों के साथ न घूमें

By Team MyNation  |  First Published Nov 2, 2018, 10:54 AM IST

30 अक्टूबर को माओवादियों ने दंतेवाड़ा में मीडियाकर्मियों और जवानों पर  घात लगाकर हमला किया था। इसमें दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की भी मौत हो गई थी। 

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में हुए हमले में एक पत्रकार और 3 जवानों की मौत के बाद नक्सलियों ने एक धमकी भरी चिट्ठी जारी की है। इसमें पत्रकारों को सुरक्षा बलों के साथ न घूमने की हिदायत दी गई है। 30 अक्टूबर को माओवादियों ने दंतेवाड़ा में मीडियाकर्मियों और जवानों पर  घात लगाकर हमला किया था। इसमें दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की भी मौत हो गई थी। 

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए माओवादियों ने पत्र में लिखा है, 'पत्रकारों को सुरक्षा बलों के साथ नक्सली इलाकों की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यह मालूम नहीं था कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मीडिया के लोग भी हैं। पत्रकारों से कोई दुश्मनी नहीं है। वे उनके मित्र हैं। पत्र में लिखा है, ' फायरिंग में अच्युतानंद साहू का मरना दुख की बात है। हम जानबूझकर पत्रकारों को नहीं मारेंगे।' पत्र में यह भी कहा गया है, 'अच्युतानंद घात लगाकर बैठे थे और हमारा मीडिया को निशाना बनाने का कोई लक्ष्य नहीं है।'

Naxals release a statement on Dantewada attack, saying 'DD Cameraman Achutyanand Sahu was killed after being caught in the ambush and we had no intention of targeting the media.' pic.twitter.com/bAoEQ8ScaS

— ANI (@ANI)

हालांकि माओवादियों के दूरदर्शन के कैमरामैन को निशाना न बनाने के इरादे वाले दावे पर दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ' उन्होंने कैमरा क्यों छीना था? क्योंकि इसमें मीडिया पर हमले के शुरुआती मिनटों के रिकॉर्डेड सबूत थे। शहीद हुए कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई निशान भी मिले और सिर पर फ्रैक्चर भी था। इससे पता चलता था कि यह गलती से नहीं हुआ था।' 

Why was camera looted? Because it had recorded evidence of what happened in the first few minutes of targeted media ambush. Multiple bullet wounds and skull fractures on the martyred cameraman in no ways indicates it was by mistake: Dantewada SP Abhishek Pallav on Naxal statement https://t.co/9U2cgLdWph

— ANI (@ANI)

शहीद कैमरामैन अच्युतानंद साहू (ऊपर)

मोर मुकुट शर्मा, सहायक कैमरामैन, जिनका वीडियो हुआ वायरल।

 

click me!