यूपी, दिल्ली और हरियाणा में हो सकती है बारिश

By Team MyNationFirst Published Jun 13, 2020, 2:33 PM IST
Highlights

असल में दिल्ली समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी पड़ी पर रही और दबाव के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में आज बारिश हो सकती है। यही बारिश के साथ ही आंधी तूफान भी आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक  उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के रास्ते मॉनसून यूपी में मानसून अगले सप्ताह के आखिर में दस्तक दे सकता है लेकिन उससे पहले प्री मॉनसून बारिश होगी। 

नई दिल्ली।  दिल्ली और उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी से आज लोगों को राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर से शाम तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है और या फिर बारिश के साथ ही आधी चल सकती है। 

असल में दिल्ली समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी पड़ी पर रही और दबाव के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में आज बारिश हो सकती है। यही बारिश के साथ ही आंधी तूफान भी आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक  उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के रास्ते मॉनसून यूपी में मानसून अगले सप्ताह के आखिर में दस्तक दे सकता है लेकिन उससे पहले प्री मॉनसून बारिश होगी।

विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तय समय के अनुसार की मॉनसून पहुंचेगा। लेकिन अभी तक मॉनसून उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों में पहुंच गया है और अब ये पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और फिर बिहार की तरफ बढ़ रहा है।   विभाग के अनुसार मॉनसून सोमवार तक झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार की तरफ रूख कर सकता है। वहीं इन राज्यों में 13 जून से 15 जून तक बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं। 

सामान्य रहेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बारिश सामान्य ही रहेगी और फिलहाल मॉनसून ने ओडिशा की तरफ से पश्चिम बंगाल की तरफ रूख किया है और जल्द ही ये दिल्ली की तरफ रूख करेगा और इस महीने के आखिर तक पूरे देश को मॉनसून अपने आगोश में ले लेगा। इस बार मॉनसून तय समय से केरल पहुंचा और एक जून को उनसे केरल के तट पर दस्तक दी।

click me!