ऐसी बात हाथ पर लिखकर छठी मंजिल से कूद गई मेडिकल की छात्रा, ताज्जुब में पुलिस भी

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 18, 2023, 6:46 PM IST
Highlights

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के कूदने के बाद आसपास के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी।

जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के कूदने के बाद आसपास के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचे तो छात्रा का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

 

मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर की छात्रा थी सुधांशी 

डूंगरपुर पुलिस के अनुसार, एक मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा सुधांशी ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड किया है। हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि उन्होंने छात्रा को सुबह के समय बाथरूम की तरफ जाते देखा था। वह अपने कमरे में अकेले ही रहती थी। उसके सुसाइड किए जाने से हॉस्टल के लोग स्तब्ध हैं। अब तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।

मृत छात्रा के हाथ पर लिखा था-सॉरी मॉं-पापा

मृत छात्रा सुधांशी के हाथ पर लिखा हुआ था कि आज के बाद कोई भी गलती नही करूंगी। पुलिस के अनुसार छात्रा के हाथ पर आगे अंग्रेजी में लिखा हुआ था कि माई प्रॉमिस सॉरी मॉं—पापा और भाई रोहित। पुलिस परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि संभव है कि छात्रा ने ऐसी कोई गलती की हो, जिसके बारे में परिजनों को पता चल गया हो। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढें-Aadhaar News: ऑनलाइन फ्रॉड से बचें, अभी लॉक करें आधार, कहीं देर न हो जाए 

click me!