लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक, तारीखों पर सस्पेंस

By Team MyNationFirst Published Mar 9, 2019, 12:33 PM IST
Highlights


आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज अहम बैठक हो रही है। हालांकि आज की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला होने की उम्मीद कम ही है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग इस पर फैसला कर सकता है। 

नई दिल्ली।

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज अहम बैठक हो रही है। हालांकि आज की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला होने की उम्मीद कम ही है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग इस पर फैसला कर सकता है। 

आज की अहम बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने पर चर्चा की जाने की उम्मीद है। चुनाव आयोग पहले की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के साथ कराने पर फैसला कर सकता है। इससे विधानसभा चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की बचत होगी। 
 चुनाव आयोग की ये बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अध्यक्षता में की जाएगी और इसमें दो अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ आला अफसर भी हिस्सा लेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव 12 फरवरी से पहले चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।

गौरतलब है कि  वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और राज्य सरकारों के साथ भी बैठकों का दौर जारी है। चुनाव आयोग के अफस राज्यों के दौरों पर जहां चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों का जाएजा लिया जा रहा है। आयोग ने राज्य सरकारों को 28 फरवरी तक अफसरों के ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे। इसके बाद होने वाले ट्रांसफरों के लिए राज्य सरकार को आयोग की अनुमति लेनी होगी। जानकारी के मुताबिक पहले चरण का अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि आयोग पहले की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है।
 

click me!