‘लगातार झूठ बोल रहा है पाकिस्तान’

By Team MyNationFirst Published Mar 9, 2019, 12:25 PM IST
Highlights

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेन्स करके पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है। वह जैश ए मोहम्मद के प्रवक्ता के तौर पर उसके बचाव की कोशिश रहा है। 

रवीश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेन्स करके पाकिस्तान पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने पाकिस्तान के एक के बाद एक कई झूठ गिनाए। 

उन्होंने कहा कि ‘भारत ने एक विमान खोया पाकिस्तान दो बता रहा है। अगर उनके पास दूसरे विमान गिराने का कोई सबूत है तो उसे पेश करें। पाकिस्तान झूठ फैला रहा है कि उसने हमारे एक नहीं बल्कि दो फाइटर जेट मार गिराए हैं। पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास इसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी है। यदि पाकिस्तान के पास ऐसे सबूत हैं तो वह उन्हें मीडिया के सामने क्यों नहीं लाता है?’ 

उनका यह भी कहना था कि ‘पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है वह केवल झूठा प्रचार कर रहा है।’ 

Raveesh Kumar,MEA: If as Pakistan claims it has a video recording of the downing of a second Indian aircraft then why have they not shared the video with international media? pic.twitter.com/XwpTdckyUs

— ANI (@ANI)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान के मुताबिक ‘अगर पाकिस्तान 'नए सोच' के साथ 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादी संगठनों और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भी नया एक्शन भी दिखाना चाहिए। नए पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों और उसके ठिकानों पर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने अपने देश में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों की बात को ही नकार दिया है। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कैसा रुख रखता है। हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी’।

यह भी पढ़िए- पाकिस्तान करवाता है भारत में आतंकी हमला, यह है सबूत

रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ दिखावे के लिए आतंकियों पर कागजी कार्रवाई कर रहा है जो काफी नहीं है। उनके मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के एफ 16 विमान गिराने के सबूत दिए लेकिन पाकिस्तान फिर भी इनकार क्यों कर रहा है। भारत के खिलाफ एफ 16 के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है।

‘हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि उन्होंने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में एफ-16 का इस्तेमाल किया है। कुमार ने बताया कि हमने अमेरिका से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने नियम और शर्तों का उल्लंघन तो नहीं किया है’। 

यह भी पढ़िए- संयुक्त राष्ट्र भी मानता है कि पाकिस्तान में पलते हैं आतंकवादी

रवीश कुमार ने कहा कि ‘पाकिस्तान का झूठ कई बार बेनकाब हो चुका है। पाकिस्तान की आर्मी के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके देश में जैश की मौजूदगी नहीं है, जबकि उनके विदेश मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने जैश की टॉप लीडरशिप से पुलवामा हमले में शामिल होने के बारे में जानकारी मांगी है। जैश ने इसमें हाथ होने से इनकार किया है।  क्या पाकिस्तान के विदेश मंत्री जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता हो गए हैं’। 

यह भी पढ़िए- पाकिस्तान पर बहुत ज्यादा है पूरी दुनिया का दबाव

‘हमारी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की चिंताओं को दूर करने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है’। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की पूरी प्रेस कांफ्रेन्स देखिए यहां-

Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson, Raveesh Kumar responds to ANI's questions on Pakistan PM Imran Khan's latest statement and on Nirav Modi's extradition. pic.twitter.com/Omao4MIXDt

— ANI (@ANI)
click me!