जानें क्यों महबूबा ने दी राहुल गांधी को अमित शाह को तलाशने की नसीहत

Published : May 23, 2019, 03:29 PM ISTUpdated : May 23, 2019, 03:42 PM IST
जानें क्यों महबूबा ने दी राहुल गांधी को अमित शाह को तलाशने की नसीहत

सार

असल में महबूबा ने कांग्रेस को ये सलाह लोकसभा चुनाव में उसकी हार और बीजेपी की जीत में अहम रोल निभाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका के लिए दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार के कारणों को जानना चाहिए। अभी तक जो रूझान आ रहे हैं उसके मुताबिक कांग्रेस को महज 53 सीटें मिल रही हैं जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी।

लोकसभा चुनाव के परिणाम रूझान आते ही देश में राजनेताओं के अजीबगरीब बयान आने शुरू हो गए हैं। आज लोकसभा चुनाव परिणाम के अंतिम रूझान की तऱफ बढ़ रहे हैं तो जम्मू कश्मीर में की अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस को अपने लिए अमित शाह को तलाशने की नसीहत दी है। 

असल में महबूबा ने कांग्रेस को ये सलाह लोकसभा चुनाव में उसकी हार और बीजेपी की जीत में अहम रोल निभाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका के लिए दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार के कारणों को जानना चाहिए। अभी तक जो रूझान आ रहे हैं उसके मुताबिक कांग्रेस को महज 53 सीटें मिल रही हैं जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी।

उधर महबूबा ने जीत की तरफ बढ़ रहे बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट के जरिए अपने विचार सोशल मीडिया में रखे। महबूबा ने लिखा है कि इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए बड़ा दिन है और अब समय आ गया है कि कांग्रेस को अपनी हार के लिए किसी अमित शाह को खोजना चाहिए और वह अपने लिए एक अमित शाह खोजे। हालांकि अभी तक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से चुनाव लड़ रही महबूबा तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली