mynation_hindi

रेप के कई आरोप झेल रहे तालिब हुसैन को महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी में शामिल किया

Siddhartha Rai |  
Published : Apr 02, 2019, 02:01 PM ISTUpdated : Apr 02, 2019, 02:02 PM IST
रेप के कई आरोप झेल रहे तालिब हुसैन को महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी में शामिल किया

सार

पेशे से वकील तालिब हुसैन जम्मू के बहुचर्चित कठुआ रेप केस के दौरान चर्चा में आया था। उसने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर सियासी फायदा लेने की कोशिश की थी। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रेप के आरोपी, स्वघोषित सामाजिक कार्यकर्ता और वकील तालिब हुसैन को पार्टी में शामिल किया है। इस कदम ने महबूबा मुफ्ती के पाखंड को बेनकाब कर दिया है। 

हुसैन जम्मू के बहुचर्चित कठुआ रेप केस के दौरान चर्चा में आया था। उसने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर सियासी फायदा लेने की कोशिश की थी। भारत विरोधी और अलगाव समर्थक बयान देकर महबूबा सियासी लाभ लेने की कोशिश करती रही हैं, लेकिन अभी तक उनका यह दाव एक तरह से नाकाम रहा है। लेकिन हुसैन को पीडीपी में लेकर उन्होंने फिर ऐसी कोशिश की है। 

हुसैन पर लगे आरोप

1. साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के चड़वा के जंगलों में एक महिला से कथित तौर पर रेप के आरोप में हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। महिला का आरोप था कि हुसैन ने तब उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया जब वह जंगल में अपने जानवरों को चराने के लिए ले गई थी। हुसैन को इस मामले में दो महीने बाद ही जमानत मिल पाई थी। 

2. हुसैन पर पिछले साल के बहुचर्चित #MeToo आंदोलन के दौरान भी गंभीर आरोप लगे थे। जेएनयू की एक छात्रा ने हुसैन पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। छात्रा का आरोप था कि उससे दिल्ली के बाटला हाउस फ्लैट में रेप किया गया। उसने हुसैन को एक कैंपस वार्ता में हिस्सा लेने के लिए न्यौता दिया था। 

इस तरह के गंभीर आरोपों के बाद वामपंथी झुकाव रखने वाली वकील इंदिरा जयसिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में उसका केस लड़ने से इनकार कर दिया था। खास बात यह है कि वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की कस्टडी में कथित तौर पर हुसैन को पीटे जाने के मामले में उसका केस लड़ चुकी हैं। 

3. महिलाओं के खिलाफ हुसैन के अपराधों की फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती। उस पर दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के भी गंभीर आरोप हैं। हुसैन की पत्नी ने जून 2018 में उसके खिलाफ दहेज की मांग करने और प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उसे जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेनी पड़ी थी। 

4. हुसैन के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हो चुका है। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण