जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और एनसी को 3-3 सीट, महबूबा ने मान ली हार

By PTI Bhasha  |  First Published May 23, 2019, 4:49 PM IST

दोपहर तीन बजे तक पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर तीसरे नम्बर पर चल रहीं थी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर बढ़त ली हुई है जो दूसरे स्थान पर हैं।

जम्मू कश्मीर की कुल छह लोकसभा सीटों में से तीन तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा आगे चल रही हैं जबकि पीडीपी का राज्य से करीब करीब सफाया हो जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। अनंतनाग में अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हार स्वीकार कर ली है। 

हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों के बाद ही महबूबा ने हार मान ली थी। महबूबा ने एग्जिट पोल के  नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी की हार या जीत दुनिया का अंत नहीं है। खासबात है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में जहां बीजेपी राज्य में तीन सीटों पर जीती थी वहीं 3 सीटें पीडीपी के खाते में गई थी।
वहीं राज्य में एक बार फिर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने  पूरे देश में पार्टी के पक्ष में जबर्दस्त रूझान को लेकर खुशी मनाना शुरू कर दिया। 

दोपहर तीन बजे तक पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर तीसरे नम्बर पर चल रहीं थी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर बढ़त ली हुई है जो दूसरे स्थान पर हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर सीट से पीडीपी के आगा मोहसिन पर 67 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है।

केंद्रीय मंत्री एवं उधमपुर से भाजपा के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 3.30 लाख मतों से आगे चल रहे हैं।

जम्मू से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के रामभल्ला पर 2.48 मतों की बढ़त बना ली है।

लद्दाख लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जे टी नामग्याल आगे चल रहे हैं। फिलहाल नामग्याल 2440 मतों से आगे चल रहे हैं।

उत्तर कश्मीर की बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन ने पीपल्स कॉन्फ्रेंस के राजा एजाज़ अली पर 28 हजार 288 वोटों की बढ़त ले ली है। इस सीट से किस्मत आजमा रहे पूर्व विधायक शेख अब्दुल रशीद तीसरे स्थान पर हैं।
 

click me!