#MeraParivarBhajapaParivar लोग लगा रहे है अपने घरों पर बीजेपी का झंडा

By Team MyNation  |  First Published Feb 12, 2019, 1:50 PM IST

सामाजिक व्यवस्था की पहली इकाई होती है परिवार। बीजेपी ने देश के  परिवारों तक पहुंचने के लिए एक बड़ा कैंपेन डिजाइन किया है। जिसके नाम है ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में अपने घर से इस कैंपेन की शुरुआत की। जिसके बाद देशभर से लोग अपने अपने घरों पर बीजेपी का झंडा फहराकर उसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। 

देश के हर परिवार तक पार्टी को पहुंचाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। जिसके नाम है ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’

इस अभियान का मकसद लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पांच करोड़ घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है। यह अभियान दो मार्च तक चलेगा। 
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान की औपचारिक शुरूआत की और आह्वान किया कि ‘12 फरवरी से शुरू हो रहे 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान के अंतर्गत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े हों’। 

Gujarat: BJP President Amit Shah flags off 'Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar' campaign from his residence in Ahmedabad. Gujarat CM Vijay Rupani also present. pic.twitter.com/da7ns8LFXA

— ANI (@ANI)

यह अभियान लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में ऊर्जा भरने का प्रयास है। 

बीजेपी के इस ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान शुरु करने के बाद देश के अलग अलग हिस्सों से लोगों द्वारा अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाकर तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं। 

अभियान के अंतर्गत आज मैंन अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाकर 'फिर एक बार- मोदी सरकार' का संकल्प लिया। pic.twitter.com/4CU6aZfsxN

— Vinod Chavda (@VinodChavdaBJP)

बीजेपी के बड़े नेता भी झंडा लगाने में पीछे नहीं थे।

Celebrated and joined the campaign.
My family considers it an honour to have hoisted the BJP flag in front of our home.
Supporting the cause of good governance! pic.twitter.com/j6gDwN2l8e

— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu)

 

'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान के अंतर्गत आइए 2019 में फिर से सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े हों और एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। pic.twitter.com/f2s1YJjAPJ

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath)

पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी की बढ़ती ताकत का सबूत दिखी नगालैण्ड की यह तस्वीर

, live
support from Nagaland. pic.twitter.com/3XbhuoSxDQ

— BJP Nagaland (@BJP4Nagaland)

बात सिर्फ झंडे तक सीमित नहीं थी। बीजेपी नेताओं ने जहां झंडा लगाने की जगह नहीं थी, वहां स्टिकर लगाकर ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान के प्रति एकजुटता दिखाई। 

आज के मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के शुभ अवसर पर प्रयागराज स्थित निज आवास 10/2 अलकापुरी कॉलोनी न्याय मार्ग प्रयागराज पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर पुनः मोदी जी और भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का संकल्प लिया है। pic.twitter.com/4WKrhXbEfj

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1)

येदियुरप्पा ने तो अपने घर पर अपने हाथों से बीजेपी का झंडा लहराया। 

Hoisted the
flag at my home along with my party colleagues.

Together we stand for good governance, sustainable development of the nation. To us, the entire nation is a family. pic.twitter.com/AqMyWJfqcB

— B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में तो बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। 

A pic from our campaign in Varanasi , 2014 pic.twitter.com/KkTd0pau49

— Vinod Rai (@Kumar_VinodR)

बीजेपी ने योजना बनाई है कि वह मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं-जनधन खाता, स्वच्छ भारत, मुद्रा लोन योजना, उज्ज्वला रसोई गैस योजना, इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान, बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना जैसे कार्यों के माध्यम से लोगों को अपने पक्ष में जोड़ेगी। 
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 करोड़ वोट प्राप्त हुए थे। अब पार्टी पास 9.5 करोड़ सदस्यों का ब्यौरा है। जन धन बैंक खाता के कई करोड़ लाभार्थियों, मुद्रा योजना के सात करोड़ लाभार्थियों और उज्ज्वला योजना के छह करोड़ लाभार्थियों तक पार्टी पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

click me!