राफेल पर पीएम मोदी का पलटवार, 'मिशेल मामा' प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए कर रहा था लॉबिंग

By Team MyNationFirst Published Jan 9, 2019, 5:11 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल विमान सौदे में फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी राफेल के प्रतिद्वंद्वियों के लिये पैरवी कर रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे को लेकर मच रहे विरोधियों के हो-हल्ले के पीछे कांग्रेस और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का लिंक होने की बात कही है। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल विमान सौदे में फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी राफेल के प्रतिद्वंद्वियों के लिये पैरवी कर रहा था। मोदी ने सोलापुर में एक रैली में कहा कि राफेल सौदे के संबंध में जो आरोप लग रहे हैं उसमें खुद को पाक साफ साबित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पर है।

Hello Solapur! Glad to be in this wonderful city. Addressing a public meeting. Watch. https://t.co/ZBo0n8suQ4

— Narendra Modi (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलियों को सरकार खोज रही है, उनमें से एक को विदेश से उठाकर के लाया गया है। वह अभी जेल में बंद है। उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सिर्फ हेलीकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था, बल्कि पहले की सरकार के समय लड़ाकू विमानों का जो सौदा होता था उसमें भी उसकी भूमिका थी। 

पीएम ने कहा, मैं अखबारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था। बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी। पीएम ने पूछा, कहीं मिशेल मामा की सौदेबाजी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी ? इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं, देश की जनता भी जवाब मांग रही है। बिचौलियों के जो भी हमदर्द हैं, उनको देश की सुरक्षा से किए गए खिलवाड़ का जवाब देना ही होगा।

कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वो डील रुक तो नहीं गई थी ?: PM

इन तमाम सवालों का जवाब जांच एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं,

देश की जनता भी जवाब मांग रही है।

बिचौलियों के जो भी हमदर्द हैं,

उनको देश की सुरक्षा से किए गए खिलवाड़ का जवाब देना ही होगा: PM

— PMO India (@PMOIndia)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी के किस नेता का मिशेल के साथ संबंध है। मोदी ने कहा कि ‘चौकीदार’ ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये अभियान चलाया है, उसे खरीदा या डराया नहीं जा सकता और वह अपना काम लगातार जारी रखेगा। उन्होंने कहा, कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है। चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है। वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूट बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा।

कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं,

लेकिन इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है।

चौकीदार को शक्ति आप सभी से मिल पा रही है।

वो लोग लाख मुझे गाली दें, झूट बोलें, ये सफाई अभियान जारी रहेगा: PM

— PMO India (@PMOIndia)
click me!