करोड़पति चोर, फ्लाइट से जाता था दूसरे शहरों में चोरी करने

By Team MyNationFirst Published Oct 19, 2019, 5:50 PM IST
Highlights

नोएडा पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय गिरोह के सरगना को उसके दो गुर्गों के साथ गिफ्तार किया था। असल में पुलिस को सूचना मिली थी ये गैंग कही चोरी करने का प्लान बना रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना का नाम राकेश है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो खुद करोड़पति है। हालांकि वह करोड़पति चोरी के पैसे से ही बना है। इस चोर की खासबात ये है कि ये दूसरे शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्लाइट से जाता था। यही नहीं चोरी के दौरान जेवरों की पहचान करता था कि ये असली है या फिर नकली। इसके बात ही हाथ साफ करता था।

नोएडा पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय गिरोह के सरगना को उसके दो गुर्गों के साथ गिफ्तार किया था। असल में पुलिस को सूचना मिली थी ये गैंग कही चोरी करने का प्लान बना रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना का नाम राकेश है। राकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह दूसरे शहरों में चोरी के लिए जाता है और एक ही बार में कई घरों में हाथ साफ करने के बाद वापस फिर नोएडा आता है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और कई लोग शामिल हैं जो राकेश को जानकारी देते थे। जिसके बाद वह उन शहरों में चोरी करने के लिए जाता था। राकेश चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अच्छे होटलों में भी रूकता था। राकेश के इस खुलासे के बाद पुलिस हैरान रह गई। राकेश ने पुलिस को बताया कि वह फ्लाइट से पंजाब, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र जाकर फ्लैटों में चोरी करता था। उसने बताया कि हाल ही में उसने यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

इस हाईप्रोफाइल चोर राकेश ने खुलासा किया वह चोरी करने के दौरान आभूषण के असली व नकली होने की जांच करता था। इसके बाद ही वह आभूषणों की चोरी करता था। फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। साथ ही उसके दो साथियों को भी जेल भेजा गया है। नोएडा पुलिस ने इन चोरों को सेक्टर 62 छोटा डी पार्क के सामने टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया था। 

click me!