नव नियुक्त विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन को जान से मारने की धमकी, आरोपी सैयद मोहम्मद हुआ गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Jun 5, 2019, 5:56 PM IST
Highlights

हाल ही में विदेश राज्य मंत्री के तौर पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए वी. मुरलीधरन को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केरल के रहने वाले  सैयद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। 
 

नई दिल्ली: केरल से रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी सैयद मोहम्मद ने विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन को जान से मारने धमकी दी है। यह धमकी फोन पर दी गई है। 

उन्हें धमकी देने का आरोपी सैयद मोहम्मद केरल के कोझीकोड का रहने वाला है और वह तिरुअनंतपुरम के बीएसएनएल दफ्तर में काम करता है। उसने  मंगलवार की रात को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और केन्द्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन को जान से मारने की धमकी दी।

यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेन्सियों में हड़कंप मच गया। बीती रात धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जाती रही। 
राज्य पुलिस ने अपनी सायबर सेल के जरिए धमकी देने वाले का नंबर ट्रेस करवाया तो पता चला कि इस नंबर का मालिक केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीएसएनएल के दफ्तर में काम करता है। इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तिरुवनंतपुरम की स्थानीय पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी सैयद मोहम्मद की इतनी जुर्रत इसलिए हुई क्योंकि जिस नंबर से उसने फोन किया था वह उसके नाम पर नहीं था। वह उसके एक दोस्त के नाम पर था जिसने साल 2015 में उसके साथ ट्रेनिंग की थी। मोहम्मद ने धमकी देने के लिए इसी सिम का इस्तेमाल किया था। 

पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में लिया है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आरोपी ने केन्द्रीय मंत्री को धमकी क्यों दी? क्या उसका किसी आतंकी समूह के साथ कोई संबंध तो नहीं। 

आरोपी सैयद मोहम्मद को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केरल से बनाए गए इकलौते मंत्री हैं। वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने  31 मई, 2019 को विदेश मामलों के राज्य मंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया। 

click me!