mynation_hindi

गैंगरेप का वीडियो बनाया और करने लगे ब्लैकमेल

 
Published : Aug 07, 2018, 12:20 PM IST

पीड़ित लड़की ने बताया कि पांचो आरोपी उसे 6 महीने से स्कूल जाते वक्त परेशान कर रहे थे। एक दीन मौका देखकर पांचों ने उसे जबरदस्ती खेत की तरफ ले गए और उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया।

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। छात्रा के साथ के साथ गांव के ही 5 लोगों ने गैंगरेप रेप करने के बाद उसका वीडियो भी बना लिया। मामला जिले के रेवती थाना क्षेत्र का है जहां पर लड़की के गांव के रहने वाले पांचों आरोपी पिछले 6 महीने से परेशान कर रहे थे। 
पीड़ित लड़की ने बताया कि पांचो आरोपी उसे 6 महीने से स्कूल जाते वक्त परेशान कर रहे थे। एक दीन मौका देखकर पांचों ने उसे जबरदस्ती खेत की तरफ ले गए और उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया। उसके बाद पांचों उसे बराबर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। 
वहीं पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि जब उसने यह बात पुलिस को बताई तो पुलिस कार्रवाई करने की जगह उसके उपर समझौते का दबाव बना रही थी। घटना 4 दिन पहले की है और पुलिस कार्यवाई की बजाय समझौते करने का दबाब बना रही थी।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई