पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर तीन बजे मिली और मौके पर पहुंची तो वहां पर एक सुसाइड नोट मिला है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है और इस मामले की जांच कर रही है। ये मामला तुगलक रोड थाने का है।
नई दिल्ली। मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी नताशा कपूर ने की आत्महत्या कर ली है। दिल्ली पुलिस को मौके पर ही एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें नताशा ने लिखा है- "कुछ बात ऐसी हैं जो नहीं बता सकती हूं। बच्चों का ख्याल रखना। नताशा ने औरंगजेब लेन में स्थित कोठी में पंखे से लटकर आत्महत्या की है। पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर तीन बजे मिली और मौके पर पहुंची तो वहां पर एक सुसाइड नोट मिला है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है और इस मामले की जांच कर रही है। ये मामला तुगलक रोड थाने का है।
नताशा का शव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन स्थित कोठी में पंखे से लटकता मिला। हालांकि सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी लेकिन जिस कमरे में नताशा ने आत्महत्या की। उसका दरवाजा खुला हुआ था। आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि आत्म हत्या करने वाले दरवाजा खुला रखे। लिहाजा पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आर्थिक तंगी भी आत्महत्या की वजह हो सकती है। बुधवार को नताशा कपूर का पोस्टमॉर्टम आरएमएल अस्पताल में कराया गया।
जिसके बाद नताशा कपूर का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया और आज लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिवारवालों का कहना है कि मंगलवार दोपहर जब नताशा खाना नहीं खाया तो उसे परिजन खोजने लगे। इसके बाद देखा कि नताशा कपूर का शव एक कमरे में चुन्नी के फंदे से पंखे से लटका हुआ और चुन्नी काटकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टरों ने नताशा को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद नताशा के बेटे सिद्धांत कपूर ने पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी।