'मित्रों', चिंगारी ने कर दी ड्रैगन पर स्ट्राइक, टूटने लगा है घमंड

By Team MyNationFirst Published Jul 9, 2020, 9:30 AM IST
Highlights

 वहीं चिंगारी ऐप को मिली सफलता के बाद निवेशक इस ऐप में निवेश करना चाहते हैं। वहीं इसके डिवेलपर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इस ऐप को और बेहतर फ्री ऑफ कॉस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। क्योंकि निवेशक पैसा लगाने को तैयार हो रहे हैं।
 

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद देसी ऐप मित्रों और चिंगारी की पॉप्युलैरिटी में काफी इजाफा हो रहा है।  देश में टिकटॉक पर बैन के बाद मित्रों ऐप तेजी से डाउनलोड किया गया है और अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोक किए जा चुके हैं। वहीं चिंगारी को भी लोग डाउनलोड कर रहे हैं। लिहाजा केन्द्र सरकार का ये फैसले देश के ऐप निर्माताओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं चीन का घमंड भी टूटने लगा है। क्योंकि वह दावा करता था कि चीन के डेवलपर ही अच्छे ऐप्स बना सकते हैं।

मित्रों ऐप के निर्माताओं का कहना है कि मित्रों ऐप पर हर घंटे 4 करोड़ से ज्यादा विडियो देखे जा रहे हैं और प्रतिदिन 10 लाख विडियो क्रिएट किए जा रहे हैं। जबकि इस ऐप को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। लेकिन चीनी ऐप को बंद करने के बाद देशवासी इस ऐप को जमकर डाइनलोड कर रहे हैं। हालांकि गूगल प्ले स्टोर ने मित्रों ऐप को पहले प्ले स्टोर से हटा दिया था। लेकिन इसके बाद डेवलपर द्वरा स्थिति साफ करने के बाद इसे फिर प्ले स्टोर पर डाल दिया गया था। लेकिन इसके बाद इसकी प्रसिद्धि फिर बढ़ गई है। 

वहीं टिकटॉक पर बैन के बाद चिंगारी ऐप भी डाउनलोड किया जा रहा है। इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स को अपलोड किया जा सकता है।  वहीं चिंगारी ऐप को मिली सफलता के बाद निवेशक इस ऐप में निवेश करना चाहते हैं। वहीं इसके डिवेलपर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में इस ऐप को और बेहतर फ्री ऑफ कॉस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। क्योंकि निवेशक पैसा लगाने को तैयार हो रहे हैं।

click me!