फिर यूपी में फोकस करेंगे मोदी, 16 से प्रदेश में करेंगे रैलियों की शुरूआत

By Team MyNation  |  First Published Dec 10, 2018, 4:05 PM IST

 इन चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। सबसे पहले मोदी की प्रयागराज में 16 दिंसबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मोदी यहां पर कुंभ की तैयारियों को देखेंगे, साथ ही विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रयागराज में हो रहे कुंभ में करीब 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है और इसके जरिए भाजपा अपने हिंदू वोटरों को साधना चाहती है। 

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की नैय्या पार लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर यूपी में भाजपा की नैय्या पार लगाने की तैयारी में हैं। अगले कुछ महीनों के दौरान मोदी प्रदेश के कई जिलों में रैलियां करने जा रहे हैं। भाजपा की रणनीति के मुताबिक प्रदेश को पांच हिस्सों में बांटा और मोदी यहां पर बड़ी रैली कर केन्द्र की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे। 

भाजपा ने पीएम मोदी की रैली का कार्यक्रम पांच राज्यों के चुनावों के परिणामों के बाद रखा है। क्योंकि इन चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। सबसे पहले मोदी की प्रयागराज में 16 दिंसबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मोदी यहां पर कुंभ की तैयारियों को देखेंगे, साथ ही विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रयागराज में हो रहे कुंभ में करीब 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है और इसके जरिए भाजपा अपने हिंदू वोटरों को साधना चाहती है। 

पहली बार प्रयागराज में इतने बड़े स्तर पर तैयारियों के साथ कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने में पूरा सरकारी अमला लगा हुआ है। प्रयागराज में ही साधु संतों की धर्मसभा होगी, जिसमें मंदिर निर्माण के लिए अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रयागराज के बाद मोदी का उसी दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में भी मोदी रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे और वह यहां बने 900 रेल कोच को रवाना करेंगे। इसके बाद मोदी 29 दिसंबर को गाजीपुर जाएंगे।

वहां पर महाराजा सुहेलदेव राजभर पर डाक टिकट जारी करने के साथ ही अन्य योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। असल में सुहेलदेव के जरिए भाजपा, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ऊपर दबाव करने का प्रयास करेगी। क्योंकि अभी राजभर सत्ता में भागीदार होने के बावजूद विपक्षी दलों के जैसा व्यवहार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में राजभर ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और चार सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

इसके साथ ही अगले साल की शुरूआत में मोदी लखनऊ में यूपी के इंवेस्टर्स मीट में भी हिस्सा लेंगे। जिसमें देश के सभी बड़े उद्योग घरान हिस्सा लेंगे। योगी सरकार ने इस साल भी इसी तरह के मीट का आयोजन किया था। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने ही किया था। इस महीने के अंत में वह नोएडा भी जाएंगे। ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोट बैंक को साधा जा सके। पूर्वांचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में होने वाले इन कार्यक्रमों से आम चुनाव 2019 का माहौल बनेगा।

click me!