यूनाइटेड इंडिया रैली में ममता बोली, दिल्ली में सरकार बदल दो, चुनाव बाद तय कर लेंगे पीएम

By Team MyNationFirst Published Jan 19, 2019, 6:23 PM IST
Highlights

- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है। भाजपा का पलटवार, राजीव प्रताप रूडी बोले, ये सिर्फ अपने हितों की चिंता करने वाले दलों और परस्पर विरोधी विचारधाराओं की रैली है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में विपक्षी दलों की यूनाइटेड इंडिया रैली में लोगों से ‘दिल्ली में सरकार बदल दो’ की अपील की। उन्होंने कहा, मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ खत्म हो गई है। अब एकजुट विपक्ष आगामी आमचुनाव में जीत हासिल करेगा। 

ममता ने यहां ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित रैली में अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कौन होगा, यह हम चुनाव के बाद तय करेंगे।’  ममता ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा के गिने-चुने दिन ही बचे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ खत्म हो गई है। 

West Bengal CM Mamata Banerjee at Opposition rally in Kolkata: Modi govt is past its expiry date and in the coming days, a new dawn will descend. We will work together and it's a promise. pic.twitter.com/ItO9bcpe0Q

— ANI (@ANI)

मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि देश में मौजूदा हालात ‘सुपर इमरजेंसी’ के हैं और उन्होंने नारा दिया ‘बदल दो, बदल दो, दिल्ली में सरकार बदल दो। ’उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, ‘राजनीति में शिष्टता होती है लेकिन भाजपा इसका पालन नहीं करती। जो लोग भाजपा के साथ नहीं हैं, उन्हें चोर बता दिया जाता है।’ 

यह भी पढ़ें - ममता का 'महागठबंधन' को संदेश, जहां जो मजबूत हो बाकी दल उसका साथ दें, जानिये किसने क्या कहा

ममता ने यह दावा भी किया कि भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करती और राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज तथा नितिन गडकरी जैसे लोगों की भगवा पार्टी ने अनदेखी की है। उन्होंने कहा, ‘मोदी और उनके सहयोगी अब सामूहिक नेतृत्व की बातें कर रहे हैं लेकिन यदि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो इन नेताओं को फिर से नजरअंदाज किया जाएगा।’ 

उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने विपक्ष के ‘महागठबंधन’ पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का नेतृत्व ‘लीडर’ कर रहे हैं जबकि महागठबंधन का नेतृत्व ‘डीलर’ कर रहे हैं। विपक्षी महागठबंधन ऐसे नेताओं से बना है जिसमें सभी खुद ही प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। 

उन्होंने यहां कहा, ‘महागठबंधन पूरी तरह से फर्जी है। वह भाजपा को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि इसमें शामिल कई नेता खुद अगला प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। यह तो एकता का दिखावा है।' 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव में अमेठी से (राहुल गांधी की सीट) और रायबरेली (सोनिया गांधी की सीट) बिना बसपा और सपा की मदद लिए हुए चुनाव लड़ने का माद्दा होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए हुसैन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं और दूरदर्शी हैं। भाजपा के पास सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। हमारे विपक्ष के पास लीडर नहीं है, उनके पास सिर्फ डीलर हैं।' 

उन्होंने कहा कि राजग एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आएगा। सिर्फ ‘भ्रष्ट’ ही ‘मजबूर’ सरकार की इच्छा रखेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस राफेल लड़ाकू विमान को लेकर हमला बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे वह सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं। 

हुसैन ने कहा, ‘ममता बनर्जी की रैली में कुछ वक्ताओं ने नक्सलियों का समर्थन किया। कुछ ने उन लोगों को समर्थन देने की बात कही जिन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया।' उन्होंने कहा कि भाजपा भविष्य में पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। 

पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की अगुवाई में आयोजित एकजुट विपक्षी रैली को, अपने हितों की चिंता करने वाली और परस्पर विरोधी विचारधाराओं की रैली बताया। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने इस रैली को मोदी विरोधी अभियान करार दिया और कहा कि पार्टी ऐसे कार्यक्रमों से डरती नहीं है।

रूडी ने कहा, 'न जाने एकता को कहां खतरा है। ममता इसे एकजुट भारत कह रही हैं लेकिन हम स्पस्ट तौर पर इसे एक विभाजित नेतृत्व के तौर पर देखते हैं। यह विरोधाभासों एवं संघर्ष का सम्मेलन है। वे नये मोर्चे की बात करते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई दूसरा या तीसरा मोर्चा भी है।' 

click me!