लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अब भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मौहम्मद कैफ और पीयूष चावला जागरूक करेंगे। कैफ और चावल पांच मिनट का क्रिकेट मैच खेंलेगे और इसी दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और उन्हें मताधिकार के फायदे बताएंगे।
नई दिल्ली/लखनऊ।
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अब भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे मौहम्मद कैफ और पीयूष चावला जागरूक करेंगे। कैफ और चावल पांच मिनट का क्रिकेट मैच खेंलेगे और इसी दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और उन्हें मताधिकार के फायदे बताएंगे।
असल में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में प्रशासन लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य मोहम्मद कैफ और पीयूष चावला को बुलाने की तैयारी कर रही है। ताकि दोनों खिलाफ मतदाताओं को जागरूर करे और जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। इसके लिए जिले के जिलाधिकारी के आदेश पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके तहत इन दोनों खिलाड़ियों को जिले में बुलाया जाएगा। हालांकि कैफ और चावला से पहले कई क्रिकेटर और खिलाड़ी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर चुके हैं।
राज्य में 2017 के दौरान हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने गायिका मालिनी अवस्थी को ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया था। इसके साथ ही केन्द्रीय चुनाव आयोग विभिन्न राज्यों में वहां के सम्मानित कलाकार और खिलाड़ियों को भी ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त करता है। इससे मतदाताओं में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिलाधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव के तहत दोनों खिलाड़ियों के बीच एक पांच-पांच ओवर का मैच खेला जाएगा। इस दौरान दोनों मतदाताओं को मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाए।
गौरतलब है कि कैफ और चावला राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर देश का नाम रौशन कर चुके हैं। हालांकि इसकी जानकारी मिल नहीं पायी है कि जिला प्रशासन की इन खिलाड़ियों से बातचीत हो गयी है या नहीं। या फिर किन शर्तों पर खिलाड़ी जिले में आकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। लेकिन जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।