महाराष्ट्र में दूसरे दिन सामने आए कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले, अब तक संक्रमण से 17,575 मौतें

By Team MyNationFirst Published Aug 10, 2020, 8:18 PM IST
Highlights

राज्य में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12, 248 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई। राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले आए हैं। 

मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 12 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 17,575 मौतें हुई हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना की  27,25,090 की जांचें की चुकी हैं। वहीं राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,382 तक पहुंच गई हैं। जबकि मुंबई में 6799 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, वहीं ठाणे में कुल मामलों की संख्या 104935 हो गई है।


राज्य में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12, 248 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई। राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले आए हैं। वहीं शनिवार को सबसे ज्यादा 12,822 मामले सामने आए थे। वहीं राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से 390 और मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर राज्य में 17,757 हो गई है। वहीं राज्य में ठीक होने वाले मरीजोंकी संख्या बढ़कर 3,51,710 पहुंच गई।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,558 है और राज्य में अब तक 27,25,090 नमूनों की जांच हो चुकी है। फिलहाल राज्य की राजधानी मुंबई कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,382 हो गई और इसके साथ ही राज्य में 6799 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मुंबई के साथ ही ठाणे कोरोना का बड़ा केन्द्र बना हुआ है और शहर में मामलों की संख्या 104935 हो गई है। जबकि ठाणे में अब तक 3008 मरीजों की मौत कोरोना से ुहई है। जबकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 20831 है। इसके अलावा पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113004 तक पहुंच गई है जबकि 40346 मामले सक्रिय है। इसके साथ ही शहर में 69930 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और कोरोना संक्रमण से 2728 लोगों की मौत हो चुकी है।

click me!