mynation_hindi

कांग्रेस के लिए गुजरात से भी आ रही बुरी खबर, अल्पेश ठाकोर ने किया सनसनीखेज दावा

Published : May 28, 2019, 03:19 PM IST
कांग्रेस के लिए गुजरात से भी आ रही बुरी खबर, अल्पेश ठाकोर ने किया सनसनीखेज दावा

सार

एक दिन पहले गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल से हुई मुलाकात के बाद ओबीसी नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने यह दावा किया है।

लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोबारा मिले प्रचंड जनादेश के बाद कांग्रेस में 'हाहाकार' मचा हुआ है। कई राज्यों से पार्टी के लिए बुरी खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर खतरे के बादल मंडराते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि राजस्थान में कई विधायक पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसी खबरों को मीडिया की कल्पना बताया है। 

इस बीच, गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। मंगलवार को उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि कम से कम 15 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनका यह बयान एक दिन पहले गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल से हुई मुलाकात के बाद आया है। 

अल्पेश ने भाजपा में शामिल होने का संकेत देते हुए कहा कि मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं। उन्हें सरकार के समर्थन की जरूरत है। मैं इस बात से परेशान था कि मैं जो कुछ भी अपने लोगों को देना चाहता था, नहीं दे पा रहा था। मैंने अपने लोगों के उस मत को आवाज दी है जिनका कहना है कि जहां हमें सम्मान न मिले, जहां हमारे हक की बात न हो, वहां हमें नहीं रहना चाहिए। 

अल्पेश ने कहा, यह हमारा फैसला था कि हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे। हम अपने लोगों और गरीबों के लिए सरकार की मदद से काम करना चाहते हैं। इंतजार कीजिए और देखिए। 15 विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं। हर कोई परेशान है। पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक अपसेट हैं। 

यह भी पढ़ें - गुजरात के डिप्टी सीएम से मिले अल्पेश ठाकोर, भाजपा में जल्द होंगे शामिल

साल 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। वहीं लंबे समय बाद पहली बार भाजपा 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 99 सीटों पर सिमट गई थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इनमें अल्पेश भी शामिल थे। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण