मंगलवार को होगा तीसरे चरण का मतदान, 117 सीटों पर 1630 प्रत्याशी मैदान में

By Team MyNationFirst Published Apr 22, 2019, 9:20 AM IST
Highlights

तीसरे चरण में लोकसभा की 117 सीटों पर मतदान होना है और इसके लिए 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर लगी है। जहां कल मतदान होगा। मंगलवार को यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीटों पर मतदान होगा। इन दस सीटों में से नौ सीटों पर सपा मैदान में है जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव लड़ रही है।
पिछले दो चरणों ये सबसे बड़ा चरण हैं। 

चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार को तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होना है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी कल मतदान होगा। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया है।

तीसरे चरण में लोकसभा की 117 सीटों पर मतदान होना है और इसके लिए 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर लगी है। जहां कल मतदान होगा। मंगलवार को यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत सीटों पर मतदान होगा। इन दस सीटों में से नौ सीटों पर सपा मैदान में है जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव लड़ रही है।

पिछले दो चरणों ये सबसे बड़ा चरण हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सीटों पर मतदान होगा। जिस राज्यों कीं लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है उसमें गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की 1-1 सीट शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट पर भी मतदान होगा।

पहले दो चरण के मतदान में हिंसा नहीं हुई, हालांकि आंध्र प्रदेश में कुछ छुटपुट हिंसा के मामले सामने आए। लेकिन फिर भी चुनाव शांति के साथ संपन्न हुए हैं। फिलहाल सबकी नजर उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद सीट पर लगी है। जहां चाचा और भतीजे का दिलचस्प मुकाबला है। यहां पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अक्षय यादव के खिलाफ उनके चाचा प्रसपा के प्रमुख शिवपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 

click me!