देश में फिर सामने आए पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक मामले, 62 लाख के पार हुए मामले

By Team MyNationFirst Published Sep 30, 2020, 12:33 PM IST
Highlights

केंद्र सरकार के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 62,25,764 हो गए हैं। इनमें से 9.40,441 मामले सक्रिय हैं और इसमें 54,87,826 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान देश में 1100 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 62 लाख के पार कर गई है।

केंद्र सरकार के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 62,25,764 हो गए हैं। इनमें से 9.40,441 मामले सक्रिय हैं और इसमें 54,87,826 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना के कारण 97,497 मरीजों की मौत हुई है। वहीं  अगर देखें तो पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 80,472 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 1179 मरीजों की मौत हुई है।

देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए हैं। जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई। वहीं देश में 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का महज 15.11 फीसदी है। वहीं देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 29 सितम्बर तक कुल 7,41,96,729 नमूनों की जांच की गई।
 

click me!