केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88600 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5992532 हो गई है जबकि इस दौरान देश में 1124 लोगों की मौत हुी है और इसके बाद देश में मृतकों की संख्या 94503 हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या रविवार को 60 लाख के पार चली गई। जबकि इसे पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार गई थी। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 94 हजार पार हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88600 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5992532 हो गई है जबकि इस दौरान देश में 1124 लोगों की मौत हुी है और इसके बाद देश में मृतकों की संख्या 94503 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक रविवार रात तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6066061 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 95466 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के कहर के बीच कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी 5003084 हो गई है। फिलहाल कोरोना संक्रमण से ठीक होने के मामले में देश अव्वल स्थान पर है और इसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है।
हालांकि देश में अभी भी रोजाना 80 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया में भारत, अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जबकि कोरोना वायरस के कारण मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। देश में मरने वालों की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने वाली है। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 4941627 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 82.46 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.58 फीसदी है। वहीं देश में 956402 मरीजों का इलाज चल रहा है और यह कुल मामलों की तुलना में 15.96 फीसदी है।