mynation_hindi

कठुआ फिर शर्मसारः तीन बच्चों की मां से गैंगरेप

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:27 AM IST
कठुआ फिर शर्मसारः तीन बच्चों की मां से गैंगरेप

सार

अपने साथ हुई दरिंदगी बताते हुए पीड़िता ने कहा, 'सुबह घर से बाहर गई थी, तब यह घटना हुई। तीन लोगों ने मुझे पकड़ लिया और जबरन झाड़ियों में ले गए। इसके बाद तीनों ने मेरे साथ बलात्कार किया।'

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देश के शर्मसार करने वाला गैंगरेप का एक और मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां के साथ कुछ लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। पीड़िता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

अपने साथ हुई दरिंदगी बताते हुए पीड़िता ने कहा, 'सुबह घर से बाहर गई थी, तब यह घटना हुई। तीन लोगों ने मुझे पकड़ लिया और जबरन झाड़ियों में ले गए। इसके बाद तीनों ने मेरे साथ बलात्कार किया।'

पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान पास के ही एक गांव सलालपुर के बलबीर सिंह के तौर पर की है। दो अन्य आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आरोप है कि तीनों ने उसे धमकाते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में गांव में एक हत्या की है। अगर उसने किसी से इस घटना का जिक्र किया तो वह उसके और उसके परिवार के साथ भी ऐसा ही करेंगे। 

"
पीड़िता ने कहा, 'पति के सुबह घर लौटने पर मैंने उन्हें सारी घटना बताई और फिर हमने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।' न्याय की गुहार लगाते हुए उसने कहा, 'हर कोई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करता है लेकिन यहां तीन बच्चों की मां भी सुरक्षित नहीं है। हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि बेटियां सुरक्षित रहेंगी।'

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे