बच्चों को कुएं से पानी पीने की तालिबानी सजा: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष का दावा-देखें वीडियो

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Feb 19, 2024, 11:12 AM IST

वीडियो में दिख रहा है कि 5 बच्चों के हाथ एक ही रस्सी से बंधे हुए हैं। 59 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स बच्चों को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है। बच्चे चीखकर रो रहे हैं और खुद को आजाद करने की मनुहार कर रहे हैं। घटना स्थल के आसपास भी काफी लोग दिख रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है। कुएं से पानी पीने की वजह से बच्चों को बुरी तरह पीटा जा रहा है। दलित बच्चों को तालिबानी सजा दी जा रही है। बच्चों के हाथ रस्सी से बंधे हैं। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो किस जगह का है। जीतू पटवारी ने भी पोस्ट में घटना स्थल का जिक्र नहीं किया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष का दावा-कुएं से पानी पीने की तालिबानी सजा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा है कि ये दृश्य दिल दहलाने वाला है, जो पत्थर दिल को भी विचलित कर सकता है। घटना की वजह बताते हुए लिखा है कि इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था। इसी वजह इन मासूम दलित बच्चों को ये तालिबानी सजा दी गई। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को भी टैग किया है।

 

दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम हैं! जी,
गौर से देख लें कि द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम… pic.twitter.com/MZLzvDljV2

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari)

 

बीजेपी की तरफ से फैलाई जा रही नफरत : जीतू पटवारी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में जीतू पटवारी ने लिखा है कि बीजेपी की तरफ से फैलाई जा रही नफरत अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है। सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि कानून से खिलवाड़ करने वाले मोहन यादव सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? सरकार दोषियों को चिन्हित कर ऐसी कार्रवाई करे, जो मिसाल बने और पूरे दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए।

वीडियो में क्या?

वीडियो में दिख रहा है कि 5 बच्चों के हाथ एक ही रस्सी से बंधे हुए हैं। 59 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स बच्चों को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है। बच्चे चीखकर रो रहे हैं और खुद को आजाद करने की मनुहार कर रहे हैं। घटना स्थल के आसपास भी काफी लोग दिख रहे हैं।

ये भी पढें-Interview: थ्री ईडियट्स का रैंचो ये लड़का! अंडमान निकोबार में चलाते हैं इनोवेटिव स्कूल, 50 से ज्यादा...

click me!