Ind vs Eng: जडेजा के 'जादू' के आगे इंग्लैंड धराशाई, भारत ने टेस्ट में दर्ज की अभी तक की सबसे बड़ी जीत

By Anshika Tiwari  |  First Published Feb 18, 2024, 5:55 PM IST

IND VS ENG Live Score: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड बल्लेबाज धराशाई हो गए। टीम इंडिया ने 434 रन से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। 


IND VS ENG: राजकोट में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच में अग्रेंज बल्लेबाज चौथे दिन ही धराशाई हो गए। भारतीय बॉलर्स के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 557 रन का विशाल स्कोर दिया था जिसे पूरा करने से पहले इंग्लैड की टीम ने घुटने टेक दिए और भारत ने अभी तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले यशस्वी जायसवाल-सरफराज के आगे अंग्रेजी बॉलर्स परेशान नजर आएं तो वहीं उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी रविंद्र जडेजा ने चारों खाने चित्त कर दिया। 

रवींद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड को 557 रन का स्कोर चेज करना था लेकिन वह मात्र 122 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा का जादू देखने को मिला। उन्होंने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक के बाद एक 5 विकेट झटके। जबकि अश्विन और बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की सिरीज में 2-1 से आगे हो गई है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में ये रनों के हिसाब से देखा जाए तो भारत की सबसे बड़ी जीत है। ये जीत इंग्लैंड की बैजबॉल टीम के मुंह पर तमाचा है। दरअसल,पिछले मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा था कि उनकी टीम 600 रनों का टारगेट भी चेज कर सकती हैं लेकिन बड़ा टारगेट चेज करने के वक्त इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का जादू नहीं चला। इंग्लैंड ने 50 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। 

यंग्स प्लेयर्स की शानदार पारी

टीम इंडिया की दूसरी पारी के हीरो यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान रहे। जहां यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा तो सरफराज खान ने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई। साथ ही वह डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यशस्वी ने 214 तो सरफराज ने 68 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज अटैकिंग मोड पर खेलते नजर आए। जिससे 158 बॉल पर 173 रनों की पार्टनरशिप हुई और यहीं से भारत मजबूत स्थिति में आया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला। इसी पार्टनरशिप से इंडिया को 500 रनों की लीड मिली। भारत को पहली पारी में भी 120 रनों की बढ़त थी। जबकि पहली पारी पर नजर डालें तो कैप्टन रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक निकला था। जब 33 रन पर टीम इंडिया ने 3 विकेट खो दिए थे तब रोहित शर्मा ने टीम को संभालते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी शतक जमाया था। दूसरी पारी में शुभमन गिल शतक से चूक गए। उन्होंने 91 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैंच में हर भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'मिशन 24' से पहले PM मोदी ने दिया जीता का गुरुमंत्र,जानें भाषण की बड़ी बातें

ये भी पढ़ें- Acharya Vidyasagar JI Maharaj : नहीं रहे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज,PM मोदी ने जताया दुख

 

click me!