BJP को वोट देने वाली मुस्लिम महिला मना रही थी जीत का जश्न-देवर ने पीटा, मिले CM शिवराज, कहा-डोंट वरी सिस्‍टर

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 09, 2023, 07:59 PM IST
BJP को वोट देने वाली मुस्लिम महिला मना रही थी जीत का जश्न-देवर ने पीटा, मिले CM शिवराज, कहा-डोंट वरी सिस्‍टर

सार

कहा जाता है कि मुस्लिम वोटर बीजेपी को वोट नहीं करते हैं। इसके उलट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एक अनोखा मामला सामने आया है। बीजेपी को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला की उसके देवर ने पिटाई कर दी। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान उससे मिले हैं और सुरक्षा का आश्वासन दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर इतिहास रचा तो समर्थक जश्न मनाने लगे। एक मुस्लिम महिला भी बीजेपी की जीत का जश्न मना रही थी। यह उसके देवर को अखर गया और उसने महिला के साथ मारपीट की। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उसी मुस्लिम महिला से मुलाकात की है और कहा कि बहन चिंता मत करना...भाई सदैव तुम्हारे साथ है।

मुस्लिम महिला को सुरक्षा व सम्मान का आश्वासन

यह मामला तब सामने आया। जब सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली मुस्लिम महिला समीना बी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम आवास पहुंची। बीजेपी को वोट देने की वजह से उन्हें पीटा गया था। यह जानकारी मिलने पर शिवराज सिंह ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था। उन्होंने महिला का हाल-चाल जाना और उन्हें सुरक्षा व सम्मान देने का आश्वासन दिया। इससे जुड़ी तस्वीरें शिवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट भी की हैं। 

 

 

मुस्लिम महिला से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में ​सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को वोट देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला जानकारी में आया है। इस सिलसिले में अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। पीड़ित बहन को सुरक्षा व आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा है कि मेरी बहन तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है, तुम किसी बात की चिंता मत करना। 

क्या है मामला?

दरअसल, अहमदपुर इलाके के बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली मुस्लिम महिला समीना बी का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने पर उनके साथ मारपीट की गई। यह घटना 4 दिसंबर सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है। उनका कहना है कि जब मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल (बीजेपी) के जीत का जश्न मना रहे थे। उसी दरम्यान उनके देवर जावेद खां ने उनसे गाली-गलौज की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता का यह भी आरोप है कि थाने में शिकायत के बाद अब तक पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट नहीं किया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी दिया है।

ये भी पढें-ये हैं रतन टाटा, मुकेश अंबानी-ईशा के 'राइट हैंड', जानिए कौन-कौन अरबपति कारोबारियों के 'मिस्टर राइट'?...

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली