देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की मां अपना बर्थडे राजस्थान में मनाने जा रही है। श्रीनाथजी की हवेली को उनके जन्मदिन के मौके पर सजाया जा रहा है।
जयपुर। देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता। उनके परिवार की कोई भी मूवमेंट खबर बन जाती है। ताजा खबर उनकी मां कोकिला बेन से जुड़ी है। वर्तमान में वह राजस्थान में हैं और नाथद्वारा के श्रीनाथजी की हवेली में उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही है। वह अपना बर्थडे मनाने अकेले नहीं आई हैं, बल्कि उनके साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी हैं।
श्रीनाथजी का स्पेशल श्रृंगार
कोकिला बेन के बर्थडे के अवसर पर श्रीनाथजी का स्पेशल श्रृंगार कर सजाया गया है। 56 भोग लगे हैं। कार्यक्रम की बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। श्रीनाथजी की हवेली के मोती महल को फूलों से सजाया गया है। अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए अनिल अंबानी भी पत्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे हैं। पूरा परिवार एक जगह इकट्ठा हुआ है।
बीती शाम नाथद्वारा पहुंचा था परिवार
जानकारी के अनुसार, दिग्गज कारोबारी का परिवार बीती शाम ही नाथद्वारा पहुंचा। धीरज धाम में रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया था। इस मौके पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पूरा कस्बा छावनी में तब्दील हो गया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
5G फाइबर की यहीं से की थी शुरुआत
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जब अंबानी परिवार श्रीनाथजी के दर पर आया हो। बेटे की सगाई के मौके पर भी परिवार श्रीनाथजी के दर्शन करने आया था। बताया जा रहा है कि यदि अंबानी परिवार में कोई विशेष आयोजन होता है तो परिवार का कोई न कोई सदस्य श्रीनाथजी के दर्शन करने जरूर आता है। आपको बता दें कि फेमस उद्योगपति ने 5G फाइबर की शुरुआत भी यहीं से की थी।
ये भी पढें-UP Police Bharti Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 निरस्त, STF करेगी जांच...