मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय में एक 'पीला क्षेत्र' पाया गया है और डॉक्टरों ने 1.9 x 1.5 संभावित थक्के की पहचान की है। मुख्तार अंसारी की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में अब चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
बांदा। मिट्टी में मिल चुके मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय में एक 'पीला क्षेत्र' पाया गया है और डॉक्टरों ने 1.9 x 1.5 संभावित थक्के की पहचान की है। मुख्तार अंसारी की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों ने उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खून के थक्के के क्षेत्र का पता लगाने के लिए उनके दिल में 10 चीरे लगाए थे। 29 मार्च को किए गए पोस्टमॉर्टम के निष्कर्षों में स्पष्ट रूप से कहा गया कि मुख्तार अंसारी की मृत्यु दिल का दौरा/मायोकार्डियल रोधगलन से हुई।
मुख्तार के हृदय में रक्त के थक्के जमने के संकेत
पोस्टमार्टम करने वाली डाक्टरों की टीम ने हार्ट अटैक के बारे में बताते हुए कहा कि “हृदय में रक्त के थक्के जमने के स्पष्ट संकेत थे। 1.9 x 1.5 सेमी माप वाला भाग पीला था। पोस्टमार्टम के दौरान आगे के थक्कों को देखने के लिए हृदय को 10 बिंदुओं पर काटा गया था। मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से 2021 में बांदा जेल ट्रांसफर किया गया था। उस दौरान रोपड़ के जेल अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी की जो मेडिकल रिपोर्ट बांदा जेल के अधिकारियों को दी थी, उसमें स्पष्ट था कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को हृदय रोग और डिप्रेशन के साथ-साथ त्वचा की एलर्जी सहित कई बीमारियां हैं। वह लगातार बीमारियों से जूझ रहा था।
रोपड़ जेल से ट्रांसफर के दौरान मिली मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट में थे कई रोग
पंजाब में रूपनगर (रोपड़) जेल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. औनीश नड्डा ने 6 अप्रैल, 2021 को यूपी पुलिस को प्रदान किए गए अपनी मेडिकल रिपोर्ट में कहा था कि मुख्तार अंसारी काफी दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था। अंसारी को दी जा रही दवाओं की सूची में उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसमें उल्लेख किया गया था कि वह मधुमेह से भी ग्रसित था। कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित था और अवसाद से भी ग्रसित था। स्थानांतरण के समय डॉ. एसडी त्रिपाठी, जो पांच डॉक्टरों के पोस्टमार्टम पैनल में भी शामिल थे, को चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक्स-रे, एमआरआई और नुस्खे सहित कई दस्तावेज दिए गए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश स्थानांतरित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें.....
Bihar Board Topper: 10 वीं टॉपर बने शिवांकर...करेंगे देशसेवा...बताया Success का मूलमंत्र