पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 31 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। पूर्णिया के लाल शिवांकर कुमार ने इस बार बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं। उनके घर बधाई देने वालों का मजमा लग गया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिवांशकर गुप्ता ने कहा कि मेरे स्टेट टापर बनने के पीछे सबसे बड़ा योगदान माता पिता और शिक्षकों का है। 

 

NDA की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं शिवांकर
शिवाशंकर के पिता संजय विश्वास प्राइवेट स्कूल शिक्षक हैँ। टॉपर छात्र ने कहा कि उन्हें तैयारी में शिक्षकों और परिवार का भरपूर साथ मिला। शिवांकर ने पढ़ाई के टाइम टेबल पर कहा कि समय देखकर कभी पढ़ाई नहीं की। सिलेबस के अनुसार समय घटता बढ़ता रहता है। सिलेबस खत्म पढ़ाई का समय खत्म की तर्ज पर मैने तैयारी की थी। उन्होंने का अभ्यास की बहुत आवश्यकता होती है। वह एनडीए की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहते हैं। 

 

SCERT की किताबें बनी सहायक 
पूर्णिया के कृष्णापुरी यादव टोला निवासी संजय विश्वास के पुत्र शिवांकर कुमार ने कहा कि विषय-वस्तु पर पकड़ बनाने के लिए SCERT की किताबें बहुत सहायक हुईं।  स्कूल में शिक्षक जो भी बताते थे, उनका नोट बनाना, दिए गए प्रश्नों का लगातार अभ्यास ही तैयारी का रास्ता प्रशस्त किया। संजय विश्वास ने कहा कि मेरी कोशिश रही कि हर हाल में घर में पढ़ाई का अच्छा माहौल दे सकूं। शिवांकर बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था। इसकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसके लिए हमने पूरा ध्यान दिया। वह आगे चलकर देशसेवा करना चाहता है। शुंभाकर दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा हैं। शुंभाकर की मां कुमकुम देवी गदगद हैं। बेटे की सफलता से पूरे परिवार में खुशी छाई है। 

82.91 प्रतिशत बच्चे पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को दोपहर डेढ़ बजे मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार परीक्षा में शामिल हुए 16.91 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 79 हजार 542 छात्र पास हुए। इसमें 6.99 लाख छात्राएं हैं। आनंद किशोर ने मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के साथ बताया कि इस बार किन जिलों ने टॉपर दिए हैं। मैट्रिक में इस बार 82.91 प्रतिशत पास हुए। पहले स्थान पर शिवांकर, दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार व तीसरे स्थान पर साजिया परवीन का स्थान है। 
 

ये भी पढ़ें.....
Viral Video: हरियाणा में व्यस्त सड़क पर भैंसे की सवारी का स्टंट...इंटरनेट पर तोड़ रहा रिकार्ड