mynation_hindi

आजम खान को लेकर मुलायम परिवार में हुए दो फाड़, अखिलेश का समर्थन तो बहू उतरी विरोध में

Published : Jul 27, 2019, 08:26 PM IST
आजम खान को लेकर मुलायम परिवार में हुए दो फाड़, अखिलेश का समर्थन तो बहू उतरी विरोध में

सार

सभी विपक्षी दलों ने आजम के खिलाफ कार्यवाही के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को अधिकृत किया है। फिलहाल इस मामले में आजम को केवल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा का ही साथ मिला है। अखिलेश लोकसभा में आजम के बयान को गलत नहीं बताया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामपुर में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था।

लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी पर समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान के बयान को लेकर राज्य के सबसे बड़े सियासी परिवार मुलायम सिंह यादव परिवार में दो फाड़ हो गये हैं। मुलायम के बेटे अखिलेख यादव आजम खान के समर्थन में हैं तो उनकी बहू आजम के खिलाफ उतर गयी है।

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आजम खान से माफी मांगने को कहा है और उनकी निंदा की है। अपर्णा ये यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव को आजम के खिला्फ कार्यवाही करनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने मुखर होकर आजम खान से इस मामले में माफी मांगने को कहा है। अपर्णा यादव ने कहा कि इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। लिहाजा आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।

अपर्णा आमतौर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा ने आजम खान को उनके विवादित बयान के लिए माफी मांगने की सलाह दी है।

अपर्णा ने साफ कहा कि मुझे लगता है कि आजम खान रमा देवी के लिए इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी और अगर वह माफी मांग लेते हैं तो इससे उनका कद नहीं घट जाएगा। वहीं अपर्णा ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।

फिलहाल अपनी विवादित टिप्पणी के लिए आजम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। उनके खिलाफ संसद में सांसदों ने मोर्चा खोला है और सभी विपक्षी दलों ने आजम के खिलाफ कार्यवाही के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को अधिकृत किया है।

फिलहाल इस मामले में आजम को केवल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा का ही साथ मिला है। अखिलेश लोकसभा में आजम के बयान को गलत नहीं बताया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामपुर में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। जिस पर आज रामपुर में चार्जशीट दाखिल की थी।

 लोकसभा चुनाव के पहले जयाप्रदा पर किए विवादित कमेंट को लेकर भी आजम खान का काफी विरोध हुआ था। उस कमेंट के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। अब उस मामले में शाहबाद पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। 

समाजवादी परिवार की बहू अपर्णा है मोदी और योगी की फैन

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। वह मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है। अपर्णा अकसर खुलकर किसी भी मुद्दे पर बयान देती हैं। उन्हें शिवपाल का भी करीबी माना जाता है। दिलचस्प ये है कि अपर्णा समाजवादी पार्टी में रहते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी प्रशंसक है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे