मुंबई के पास बदलापुर के पास महारालक्ष्मी ट्रेन भीषण बारिश के कारण रास्ते में पानी के बीच फंस गयी थी। रेलवे ट्रक पर कई फीट तक पानी भर गया था और जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। जिसके कारण ट्रेन में मौजूद सभी 900 यात्री फंस गए। इन यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे नौ सेना और एनडीआरएफ की मदद ली। जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव कार्य के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से मुंबई के बदलापुर के पास पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी 9 सौ यात्रियों को सुरक्षित नौ सेना और एनडीआरएफ की टीम के मदद से निकाल लिया गया है। इन यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ये यात्री पिछले 11 घंटे से ट्रेन में फंसे थे। जिन्हें निकालने के लिए रेलवे ने नौ सेना की मदद ली है।
जानकारी के मुताबिक मुंबई के पास बदलापुर के पास महारालक्ष्मी ट्रेन भीषण बारिश के कारण रास्ते में पानी के बीच फंस गयी थी। रेलवे ट्रक पर कई फीट तक पानी भर गया था और जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। जिसके कारण ट्रेन में मौजूद सभी 900 यात्री फंस गए। इन यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे नौ सेना और एनडीआरएफ की मदद ली।
This is looking👇🏾 really dangerous,hope they all will be rescued soon with any harm to anyone, fingers crossed 🤞 pic.twitter.com/7TUG19cdq8
— Vishal💥😎 (@VishalS09431180)जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव कार्य के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बचाव दल में एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना भी शामिल थीं। दोनों ने करीब 11 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 900 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। फिलहाल इन यात्रियों यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है जहां से उन्हें बदलापुर भेजा जाएगा।
इसके बाद उन्हें उनके गंतव्यों को रवाना किया जाएगा। हालांकि रेलवे यात्रियों को सुबह पाने का पानी और बिस्किट समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई थी। जानकारी के मुताबिक इस सफल ऑपरेशन में नौसेना के आठ बाढ़ बचाव दल शामिल थे और इसमें तीन दल गोताखोरों का था।
पूरी टीम नौकाओं और लाइफ जैकेट और अन्य सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इन दलों की मदद के लिए एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी भेजा गया था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलत रात करीब 10 बजे महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर के पास पानी में फंस गयी थी।
इसके बाद आज सुबह इन यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला लिया गया था। ये ऑपरेशन करीब आठ घंटे चला।