मुंबई में आवासीय भवन में भयंकर आग, पांच लोगों की मौत

Published : Dec 28, 2018, 09:14 AM IST
मुंबई में आवासीय भवन में भयंकर आग, पांच लोगों की मौत

सार

आग की शुरुआत एक एयरकंडीशनर से हुई और सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। लोग संभल पाते कि पल भर में सिलेंडर फटते ही आग 14 वीं मंजिल पर फैल गई। इस हादसे में एक फायर मैन भी घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुंबई—मुंबई के चेंबूर में स्थित सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लगने से 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एक एयरकंडीशनर से हुई और सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

लोग संभल पाते कि पल भर में सिलेंडर फटते ही आग 14 वीं मंजिल पर फैल गई। इस हादसे में एक फायर मैन भी घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  
बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय इलाके तिलक नगर में स्थित 16 मंजिला भवन में आग लगी है। मुंबई दमकल विभाग राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।

उन्होंने कहा, दमकल विभाग को शाम सात बजकर इक्यावन मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत हमारा अग्निशमन दस्ता और एम्बुलेंस मौके पर रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास संग्राम सोसायटी (जी+16) के 10वें फ्लोर पर आग लगी है। अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आगे लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

मरने वालों में सुनीता जोशी (72 साल ), बालचंद्र जोशी (72 साल), सुमन जोशी (83 साल), सरला सुरेश गांगर (52 साल) और लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83 साल) शामिल हैं। जबकि 83 वर्षीय श्रीनिवास जोशी और फायरमैन छगन सिंह (28 साल) को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली