mynation_hindi

तीन तलाक पर अब क्या बोले सपा नेता आजम खान

Published : Dec 27, 2018, 10:16 PM IST
तीन तलाक पर अब क्या बोले सपा नेता आजम खान

सार

तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाला बिल लोकसभा में पास भले ही हो गया हो लेकिन इसके विरोधियों के सुर नरम नहीं पड़े हैं।

एक बार में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाया गया विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा में पास हो गया। तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक बीते 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। प्रस्तावित कानून के मसौदे के अनुसार किसी भी तरह से दिए गए तीन तलाक को गैरकानूनी और अमान्य माना जाएगा, चाहे वह मौखिक या लिखित तौर पर दिया गया हो या फिर ईमेल, एसएमएस और वॉट्सऐप जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से दिया गया हो। हालांकि इसके बाद भी तीन तलाक के बिल के विरोधियों के सुर नरम नहीं पड़े हैं। 

 सपा नेता आजम खान ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'पूरी दुनिया में मुसलमानों के लिए सिर्फ कुरान का कानून ही मान्य है। इसके अलावा मुसलमान कोई कानून नहीं मानता है। ये हमारा धार्मिक मामला है। मुसलमानों के लिए पर्सनल लॉ बोर्ड है। यह हमारा व्यक्तिगत मामला है कि मुसलमान कैसे शादी करेगा? कैसे तलाक लेगा?' 

उन्होंने कहा, 'अगर किसी की पत्नी अपने शौहर के साथ रहना नहीं चाहती तो उसे रोका नहीं जा सकता। आप कितने ही कानून बना लीजिए जो हमारा शरह कहता  है, हम उसे ही मानेंगे। हम शरह के अलावा कोई और चीज नहीं मानेंगे। आपने कितने ही कानून बना लीजिए। अगर कोई पत्नी रहना चाहती तो जबरदस्ती कौन रोकता है, कौन रोक सकता है।' 

आजम खान ने पीएम मोदी पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा, उनके लिए कौन सा कानून लाएंगे, जो लोग अपनी पत्नियों को रखते नहीं हैं और संवैधानिक कुर्सियों पर बैठे हुए हैं। हालांकि उन्होंने सीधे पीएम मोदी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, 'कुरान में तलाक की पूरी प्रक्रिया दी हुई है। यह एक राजनीतिक मसला है। उन्होंने कहा, जो कुरान में प्रक्रिया दी हुई है, उससे न तो आलिम हट सकते हैं, न पर्सनल लॉ बोर्ड हट सकता है और कुरान के तहत जो तलाक होती है, वह तलाक है। जो इससे बाहर है वह गुनाह है।' 

साभारः रिपब्लिक टीवी

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित