दरिंदगी की इंतेहा, रेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या का आरोप

By Team MyNation  |  First Published Aug 16, 2019, 8:01 PM IST

देश और प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकारें प्रयास कर रही हैं और इसे रोकने के लिए कठोर कानून भी बनाये गए हैं मगर देश में कुछ ऐसे वहशी दरिन्दे भी है जो कानून को ताक पर रख कर महिलाओं की अस्मत के साथ खेलने में संकोच नहीं कर रहे है | कुछ ऐसी ही एक वारदात को अन्जाम दिया गया है बाराबंकी में , जहाँ एक नाबालिग को पहले घर से अपहृत किया गया और फिर उसकी आबरू लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी |इस घटना का पुलिस ने मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है मगर अभी पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का इन्तज़ार कर रही है | 
 

बाराबंकी: यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के थाना टिकैतनगर इलाके के गाँव आनन्द पुरवा का है | जहाँ कल शाम एक 16 वर्षीय लड़की का उसके घर से गाँव के ही एक दबंग लड़के ने अपहरण कर लिया| लड़की के भाई की अगर माने तो घर वाले जब स्थानीय थाने पर घटना का मुकदमा लिखाने गए तो उनसे पुलिस ने तहरीर ले ली और सुबह मुकदमा लिखे जाने की बात कह कर वापस भेज दिया | मगर सुबह उसकी बहन की लाश रास्ते में मिली , लाश मिलने की सूचना उन लोगों ने पुलिस को दी | लड़की के भाई को पूरा संदेह है कि पहले उसकी बहन के साथ बलात्कार किया गया है और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गयी है | लड़की के भाई ने गाँव के ही तीन लोगों पर अपना शक जाहिर किया है | 

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस को लड़की का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी हालाकि उसके अपहरण का मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चूका था | पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार कल लड़की का घर वालों से कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह घर से कहीं चली गयी थी उसके घर वाले उसे ढूंढ़ रहे थे इस कारन वह डर वश घर के बाहर खेतों में छिप गयी थी | घर वालों गाँव के ही एक युवक पर अपनी शंका जाहिर की है पुलिस सभी पहलुओं पर अपनी जाँच कर रही है | डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो तथ्य निकल कर आएंगे उसी के अनुसार कार्यवाई की जाएगी | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की नाबालिग नहीं है वह 19 साल की है | 

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर जरूर कह रहे हैं कि लड़की बालिग़ है और 19 साल की है मगर उन्ही की पुलिस थाने मे मुकदमा लिखे जाने पर पुलिस अधीक्षक के बयान से इतर उसकी उम्र 16 वर्ष दर्शाती है और यही उम्र घर वाले भी अपनी तहरीर में दर्शाते हैं | 


 

click me!