नरेन्द्र मोदी से इतना प्यार करते हैं देश के मुसलमान

By Team MyNationFirst Published May 25, 2019, 6:52 PM IST
Highlights

 गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र परसापुर महरौर में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे का नाम नरेन्द्र दामोदर मोदी दास मोदी रखा है। ये नाम इस बच्चे के पिता ने रखा है जो दुबई में नौकरी करता है। फिलहाल इस बच्चे के नाम को रजिस्ट्रर्ड करने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का डंका पूरे देश में बज रहा है। लेकिन अब इस जीत का का तोहफा यूपी को एक मुस्लिम परिवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी को दिया है। गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र परसापुर महरौर में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे का नाम नरेन्द्र दामोदर मोदी दास मोदी रखा है। ये नाम इस बच्चे के पिता ने रखा है जो दुबई में नौकरी करता है। फिलहाल इस बच्चे के नाम को रजिस्ट्रर्ड करने की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के मुताबिक गोंडा में रहने वाले मुस्लिम परिवार मुस्ताक अहमद की पत्नी मैनाज बेगम ने 23 मई को एक बच्चे ने जन्म दिया। जिसका नाम परिवार ने मोदी से प्रेरित होकर नरेन्द्र दामोदर दास मोदी रखा है। फिलहाल लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के तरफ मुस्लिमों का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। ये इस बात से सिद्ध होती है कि जिले के वजीरगंज के एक मुस्लिम परिवार में जब बच्चे ने जन्म लिया तो उसका नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा दिया गया।

इस बच्चे का नाम उनके पिता ने रखा जो दुबई में काम करते हैं। आम तौर पर मुस्लिम हिंदू नामों को नहीं रखते हैं लेकिन पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बच्चे का नाम हिंदू और पीएम मोदी के नाम पर रखा गया है। इस बच्चे के दादा ससुर इदरीस ने बताया कि पीएम मोदी के के उनकी व्यक्तिगत आस्था है. फिलहाल उन्हें इसका डर नहीं है कि समाज क्या कहेगा। लेकिन ये हम लोगों का पारिवारिक फैसला है और इसमें कोई दखल नहीं दे सकता है।

मैनाज बेगम की पहले से दो बेटियां है। जबकि उनके पति मुस्ताक दुबई में पीओपी का काम करता है। फिलहाल मैनाज बेगम ने डीएम के नाम एक शपथ पत्र बनवाया है। नोटरी शपथपत्र में बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा गया है। फिलहाल एडीओ पंचायत घनश्याम पांडेय का कहना है कि नोटरी शपथपत्र के आधार परर रजिस्टर में नाम दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।
 

click me!