गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में खानपुर नाम की जगह की पीएम मोदी से बड़ी गहरा नाता है। यहां पर बीजेपी का वह दफ्तर है जहां से पीएम मोदी ने राजनीति की शुरुआत की थी। कल यानी रविवार को पीएम इसी जगह का दौरा करने वाले हैं।
अहमदाबाद: यहां के खानपुर इलाके के बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी ने 8 साल बिताए हैं। तब वह पार्टी महासचिव के तौर पर संगठन के लिए काम करते थे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी उन्हीं पुरानी यादो को ताजा करेंगे। वह यहां का दौरा करने वाले हैं। वह रविवार की शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे। जिसके बाद एयरपोर्ट से वह सीधी खानपुर इलाके के बीजेपी दफ्तर में पहुंचेंगे।
यह वही जगह है जहां सबसे पहले 2007 में उस समय मोदी-मोदी का नारा गूंजा था। जब इसी साल नरेन्द्र मोदी को गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई थी। तब उन्होंने यहां जनसभा की थी। तब जनता ने मोदी मोदी के नारे लगाकर आसमान गुंजा दिया था। आज यही नारा पूरा देश लगा रहा है।
पीएम मोदी ने पार्टी महासचिव के तौर पर अपने जीवन के आठ साल खानपुर दफ्तर के कमरे में बिताए हैं। यह दफ्तर 1984 में तैयार किया गया था। 1987 में मोदी जी यहां आए थे। जिसके बाद वह 8 साल यहां रहे। शुरुआत में यह दफ्तर मात्र एक कमरे का ही था। बाद में यहां कई कमरे और मंजिलों का निर्माण कराया गया। साल 2012 तक प्रदेश बीजेपी का सारा काम इसी दफ्तर से चलता था। साल 2012 में जब पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल की थी तो उन्होंने यहां विशाल जनसभा की थी।
खानपुर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी अपनी माताजी हीराबेन से मिलने जाएंगे। जिसके बाद वह गुजरात के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी अपनी संसदीय सीट वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।