मुस्लिम महिला बनी बीजेपी सदस्य तो मकान मालिक ने घर से निकाला

By Team MyNationFirst Published Jul 8, 2019, 9:44 AM IST
Highlights

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र निवासी मुस्लिम महिला गुलिस्ताना भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर उसकी सदस्यता लेना का फैसला किया। दो दिन पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरू की है। इसी को देखते हुए गुलिस्ताना ने बीजेपी महिला मोर्चे की सदस्यता ली।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुस्लिम महिला को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेना महंगा पड़ गया। जब महिला ने बीजेपी की सदस्यता ली तो उसके मकान मालिक ने गाली गलौच कर घर से निकाल दिया। अब इस मामले की शिकायत महिला ने स्थानीय थाने में की है। फिलहाल मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी के घर वाले फरार हैं।

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र निवासी मुस्लिम महिला गुलिस्ताना भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर उसकी सदस्यता लेना का फैसला किया। दो दिन पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरू की है। इसी को देखते हुए गुलिस्ताना ने बीजेपी महिला मोर्चे की सदस्यता ली। जिसकी जानकारी मकान मालिक को होने के बाद उसने उससे गाली गलौच की और फिर घर से निकाल दिया।

महिला किराये के मकान में रहती है। उसने मकान मालिक से बीजेपी की नीतियों का गुणगान किया और बताया कि किस तरह से बीजेपी की वजह से मुस्लिमों को फायदा हो रहा तो दबंग मकान मालिक ने गुलिस्ताना को अपशब्द बोलते हुए घर से निकाल दिया। फिलहाल पीड़ित मुस्लिम महिला ने पुलिस में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज की है।

गुलिस्ताना ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और गाली-गलौच की। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मकान मालिक के बेटे सलमान को गिरफ्तार किया है जबकि परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। असल में गुलिस्ताना की तस्वीरें अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो उसका मकान मालिक भड़क गया और उसने उसे घर से निकाल दिया।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे से काम कर रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों ने खास तौर से महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया है। बीजेपी का दावा है कि उज्जवला योजना और पीएम आवास में मुस्लिमों को भी मकान मिले हैं और इन लाभार्थियों ने बीजेपी को वोट दिया है।

click me!