मुस्लिमों ने फ्रांस में किया पीएम मोदी का स्वागत लगाए भारत माता की जय के नारे, तिलमिला गया पाकिस्तान

By Team MyNation  |  First Published Aug 23, 2019, 3:30 PM IST

 एयरपोर्ट पर गुजरात के वोहरा मुसलमानों ने तिरंगे झंडे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। मुस्लिमों द्वारा विदेश में पीएम मोदी का स्वागत किए जाने के पाकिस्तान चिढ़ गया है और पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस स्वागत के वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसके पाकिस्तानी अपनी खिसियाहट विरोध जताकर निकाल रहे हैं। ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। 

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर मुसलमानों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट पर गुजरात के वोहरा मुसलमानों ने तिरंगे झंडे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। मुस्लिमों द्वारा विदेश में पीएम मोदी का स्वागत किए जाने के पाकिस्तान चिढ़ गया है और पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस स्वागत के वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसके पाकिस्तानी अपनी खिसियाहट विरोध जताकर निकाल रहे हैं। ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि बोहरा समुदाय के मुस्लिमों को कट्टर और सुलझा हुआ मुसलमान माना जाता है।

पीएम मोदी के इस स्वागत से पाकिस्तान इस कदर चिढ़ा हुआ है कि इसका अंदाजा इसी बात से निकाला जा सकता है कि पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी हुसैन ने अपनी बौखलाहट और हताशा को ट्विटर के जरिए निकाला है और पीएमओ के इस वीडियो को रिट्वीट कर कहा है कि  'कितने पैसे लग गए इस ड्रामे पर। 

इसके बाद तो हुसैन ट्रोल हो गए और उन्हें तरह तरह की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई। किसी भारतीय ने लिखा है कि जैसा नाम उसके ही काम। तो एक यूजर ने लिखा है कि टमाटर और रोटी में बिकने वाले पैसे पूछ रहे हैं। नहीं शुभम डोगरा ने लिखा, 'इनके लिए एक और चीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अगस्त को यूएई जाएंगे।

जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद से सम्मानित किया जाएगा। वहीं आदित्य राज कौल ने लिखा, 'फवाद तुम प्यार और इज्जत ठीक उसी तरह नहीं खरीद सकते जैसे तुम कश्मीर नहीं ले सकते जो भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। जबकि  मनीष जोशी ने लिखा, 'आपको हर मुसलमान बिकाऊ क्यों लगता है? भाई आपके देश के मुसलमान बिकते होंगे 2- 2 रुपये में। मेरे देश के नहीं।'a

click me!