बीजेपी विधायक ने किया ऐलान, अभी बदलेंगे कई शहरों के नाम

Published : Nov 09, 2018, 07:48 PM IST
बीजेपी विधायक ने किया ऐलान, अभी बदलेंगे कई शहरों के नाम

सार

देश के शहरों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है। बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इसके संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि अभी कई शहरों के नाम बदलने बाकी हैं। 

देशभर में कई शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। लेकिन यह काम आगे और तेज हो सकता है। बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस बारे में बयान दिया है कि “अभी बहुत से शहरों के नाम बदले जाने हैं। मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था। लोगों की सदियों से मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।”

संगीत सोम ने कहा, “मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है. खासतौर से हिंदुत्व को मिटाने का काम किया है. हमलोग उस संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी उसपे आगे बढ़ेगी।”

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मांग की है। गुजरात में भी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने संकेत दिया है कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती रखा जा सकता है। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली