National Unity Day: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से PM Modi बोलें-क्या है राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति? 10 बड़ी बातें

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 31, 2023, 12:25 PM IST
Highlights

National Unity Day at Statue of Unity: पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर 2023) पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर फूल चढ़ाएं। मौका था राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का।

National Unity Day at Statue of Unity: पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार सुबह नर्मदा जिले के केवड़िया पहुंचे। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर 2023) पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर फूल चढ़ाएं। लौह पुरुष सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के चरण छूए। मौका था राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का। मौजूद लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। जिसमें पुलिस और बीएसएफ के जवान भी शामिल हुए।

ये कार्यक्रम हैं राष्ट्र उत्थान की ​त्रिशक्ति

स्टैच्यू आफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले, 26 जनवरी को कर्तव्यपथ और 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति बन गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहीं 10 बड़ी बातें

1. संकल्प से सिद्धि की बीजेपी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। किसी ने सोचा तक नहीं था कि ऐसा कभी हो सकता है।

2. एकता नगर दुनिया का ग्रीन ग्लोबल शहर है।

3. तुष्टिकरण की सोच से देश का कभी भला नहीं हो सकता। यह सोच बेहद खतरनाक है। 

4. जो लोग तुष्टिकरण की सियासत करते हैं, उन्होंने आतंकवाद का विरोध नहीं किया।

5. G20 में भारत का सामर्थ्य देखकर दुनिया हैरान।

6. राज्य, भाषा, परम्परा अलग-अलग, पर यहां मौजूद सभी लोग एकता की मजबूत डोर से जुड़े हैं। यहां लघु भारत का स्वरूप दिख रहा।

7. भारतीय नौसेना के ध्वज पर लगा गुलामी का निशान हटा। उस दौर में बने गैर जरूरी कानूनों को भी हटाया जा रहा।

8. स्टैच्यू आफ यूनिटी आने वाले लोगों को सिर्फ प्रतिमा के ही दर्शन नहीं, बल्कि भारत के निर्माण में सरदार पटेल साहब के योगदान की झलक भी ​दिखती है। 

9. हमें देश की एकता बनाए रखने के प्रयास को पल भर के लिए भी नहीं छोड़ना है।  

10. हासिल करना है विकसित भारत का लक्ष्य।

ये भी पढें-रोड एक्‍सीडेंट-चीखते परिजन...देखकर पिघला इस SI का दिल, 25 साल-1600 कैम्प-8 लाख लोगों को जागरूक कर बन...

click me!