mynation_hindi

क्या सिद्दू बना रहे हैं पंजाब की जनता को पागल?

Neha Dogra |  
Published : Jan 07, 2019, 08:46 PM IST
क्या सिद्दू बना रहे हैं पंजाब की जनता को पागल?

सार

कपिल शर्मा के शो में हंसी मजाक का सिलसिला चला हुआ ही हुआ था तभी, शो में बने जज नवजोत सिद्धू कुछ ऐसा कहते हैं जो उसकी व्यक्तित्व से बिल्कुल मेल नहीं खाता। 

बीते रविवार को टेलीकास्ट हुआ कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड के मशहूर स्टार शुमार हुए थे। शो में दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर-अभिनेता सलीम खान और उनके बेटे सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान ने अपनी उपस्थिति दी थी। 

इस दौरान हर बार की तरह शो में हंसी मजाक का सिलसिला चला हुआ था। लेकिन इस बीच शो में बने जज नवजोत सिद्धू कुछ ऐसा कहते हैं जो उसकी व्यक्तित्व से बिल्कुल मेल नहीं खाता। 

दरअसल हंसी मजाक के दौरान जब शो में एक्टिंग को लेकर बात चल रही थी, चो तभी इस दौरान सिद्धू काफी खुशी से कहते हैं कि, “एक एक्टर तो जनता को 4 घंटे ही पागल बनाता है लेकिन एक नेता तो जनता को पूरी उम्र पागल बनाता है।“

सिद्धू की ये बात सुनकर अब ये सवाल उठता है कि, क्या सिद्धू खुद एक नेता होने के बावजूद अपनी ऐसी सोच रखते हैं? क्या वो पंजाब की जनता को पागल बना रहे हैं? ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा उनके खुद के विचार कह रहे हैं। 

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू ने 2017 में कांग्रेस पार्टी में एंट्री लेने के बाद विधान सभा चुनाव लडे थे। जिसके बाद उनको अमृतसर से जीत हासिल हुई और वो पंजाब के MLA बने। 

लेकिन जो खुद MLA हो कर एक नेशनल टीवी सीरियल में अपने ऐसे विचार प्रकट करता है तो उसकी क्या छवि बनेगी इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हैं। सिंद्दू के इस बयान से यह भी एक चिंता की बात उतपन होती है कि क्या सिद्दू पंजाब कि जनता और पंजाब का विकास कर पाएंगे। क्योंकि जो नेता खुद यह सोच रखता है कि नेता तो जनता को पागल बनाते हैं तो क्या वो नेता खुद उस बात पर अमल नहीं करता होगा?

यह पहली दफा नहीं है जब सिद्दू ने देश को शर्मिंदा किया हो। सिद्दू हाल ही में जब पाकिस्तान दौरे पर गए थे, तो भी उन्होंने ऐसी कई बाते की थी जो उनकी पोजीशन से बिल्कुल मेल नहीं खाती थी। जो कि देश के लिए काफी शर्मनाक थीं। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण