छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया। इसमें चार जवान शहीद हो गए। जिसमें गाड़ी का चालक भी शामिल है। इस हमले में विधायक मंडावी भी मारे गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है विधायक मंडावी बहुत समर्पित नेता थे। उनका और शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
दंतेवाड़ा: जिले के कुआंकोडा इलाके में यह हमला तब किया गया जब विधायक भीमा मंडावी का काफिला यहां से गुजर रहा था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके काफिले की एक गाड़ी को निशाना बनाया। बताया जा रहा है नक्सलियों ने पहले से हमले की प्लानिंग बना रखी थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बया कि रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी में विस्फोट कराया गया। यह विस्फोटक लगभग 25 किलोग्राम था। इसको सड़क के बीचोबीच लगाया गया था। नक्सलियों के निशाने पर बीजेपी विधायक भीमा मंडावी काफी पहले से थे।
आईईडी हमले की चपेट में सुरक्षाबलों की गाड़ी आ गई। जो कि जबर्दस्त धमाके से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह हमला नकुलनार थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में हुआ। जो कि कुआकोंडा के पास है।
इस हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हमले में एक ड्राईवर और तीन जवान शहीद हुए।
आईईडी हमले के बाद नक्सलियों ने घायल जवानों पर गोलीबारी भी की। जिसका जवानों ने जबरदस्त जवाब दिया।
दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां 11 अप्रैल यानी परसों पहले चरण में वोटिंग होने वाली है।
बस्तर से स्थानीय संवाददाता संदीप प्रधान से मिले इनपुट भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं