छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता पर नक्सली हमला

By Team MyNationFirst Published Oct 29, 2018, 9:34 AM IST
Highlights

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में होने वाले विधानसभा चुनवा से पहले रविवार को तेज धारदार हथियारों से लैस संदिग्ध नक्सलियों के हमले में भाजपा का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। 

रायपुर-- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को तेज धारदार हथियारों से लैस संदिग्ध नक्सलियों के हमले में भाजपा का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि यह हमला आज रात लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब दंतेवाड़ा जिला पंचायत के एक सदस्य नंदल मुदियामी पालनार गांव स्थित अपने घर पर थे।
उन्होंने बताया कि इस घटना के तुरन्त बाद उनके रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया और उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया।  बघेल ने बताया,‘‘मुदियामी का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।’’ 

 

Dantewada: BJP leader and member of Zila Panchayat Nandlal Mudami was attacked by Naxals in Palnar earlier today. He has been admitted to District Hospital and his condition is critical. pic.twitter.com/bRJBRU2KM7

— ANI (@ANI)

उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया है।

राज्य में लगातार हो रहे नक्सली हमलों के देखते हुए डीजी ने नक्सली प्रभावित इलाकों में प्रचार में जाने से दो दिन पहले प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को रुट चार्ट स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।  

राज्य में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, वहीं दूसरे चरण के लिए लिए 20 नवंबर को वोटिंग होने है। इसके बाद चुनाव के नतीजे अन्य चारों राज्यों के चुनाव परिमाणों के साथ 11 दिसंबर के आएंगे।  

click me!