mynation_hindi

दस साल बाद एक बार फिर मंच पर दिखेंगे मोदी और नीतीश कुमार, एनडीए की मेगा रैली आज

Published : Mar 03, 2019, 12:20 PM IST
दस साल बाद एक बार फिर मंच पर दिखेंगे मोदी और नीतीश कुमार, एनडीए की मेगा रैली आज

सार

बिहार में आज एनडीए की एक बड़ी रैली होने जा रही है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ करीब दस सालों के बाद मंच पर दिखेंगे। इस रैली में एनडीए के सभी घटक दल शामिल होंगे। दोनों की यह रैली बेहद खास मानी जा रही है।

बिहार में आज एनडीए की एक बड़ी रैली होने जा रही है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ करीब दस सालों के बाद मंच पर दिखेंगे। इस रैली में एनडीए के सभी घटक दल शामिल होंगे। दोनों की यह रैली बेहद खास मानी जा रही है।

आज पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं। जल्द ही उनकी रैली शुरू होगी। इस विजय संकल्प रैली पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। करीब दस साल बाद पीएम मोदी और नीतीश एक साथ किसी किसी राजनीतिक मंच पर एक साथ नजर आएंगे। दोनों ही दलों ने इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी सभी तरह की तैयारी की है। पटना में गांधी मैदान एनडीए के समर्थकों से भरा हुआ है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पटना में एनडीए की इस रैली में जब दोनों नेता एक सियासी मंच पर दिखेंगे तो सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

इससे पहले यूपीए महागठबंधन ने भी पिछले महीने इसी मैदान पर रैली का आयोजन किया था। हालांकि इसमें उम्मीद के मुताबिक समर्थक नहीं पहुंचे। लेकिन पटना में आज रैली से पहले ही मैदान पूरी तरह से भरा नजर आने लगा है। असल में पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों हाल के वर्षों में कई बार सरकारी और धार्मिक कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुके हैं। लेकिन खुलेतौर पर किसी भी मंच को साझा नहीं किया ह। भाजपा के साथ जेडीयू की नई दोस्ती के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और नीतीश किसी सियासी रैली में एक साथ नजर आएंगे।

बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है। इसमें राम विलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी भी है। हालांकि कुछ महीने पहले एनडीए के एक घटक दल रालोसपा ने एनडीए से नाता तोड़कर यूपीए का दाम थाम लिया था। लेकिन इसके बाद रालोसपा में टूट हो गयी थी और पार्टी की बिहार ईकाई एनडीए के साथ है।
उधर इस संकल्प रैली को लेकर न केवल कार्यक्रम स्थल बल्कि पूरी राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। रैली में सुरक्षा के लिए पुलिस के 4,000 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण