भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, जानिए बिहार में कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

By Anindya BanerjeeFirst Published Aug 30, 2018, 5:53 PM IST
Highlights

बिहार में एनडीए लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में लग गई है। इसके लिए एनडीए ने अभी से सीटों का बंटवारा कर लिया है। बताया जा रहा कि बिहार में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला एनडीए ने तैयार कर लिया है।

बिहार में एनडीए लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में लग गई है। इसके लिए एनडीए ने अभी से सीटों का बंटवारा कर लिया है। बताया जा रहा कि बिहार में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला एनडीए ने तैयार कर लिया है।

बिहार में लोकसभा की 40 सीट है उसमें से 22 सीट भाजपा के पास है जबकि उसकी सहयोंगी पार्टी एलजेपी के पास 7 और आरएलएपी के पास 2 सांसद हैं। फ़िलहाल बीजेपी के पास बिहार में 22 सांसद हैं लेकिन बँटवारे के बाद बीजेपी 20 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

निभाने के लिए बीजेपी 20 सीटों पर ही चुनाव लड़ने को राजी हो गई है। राज्य में चूंकि अभी नीतीश कुमार की सरकार है, लिहाजा 2 सांसद होने के बावजूद बंटवारे में जेडीयू के खाते में 12 +1  सीटें आएंगी। जिसमें जेडीयू को 12 सीटों के अलावा एक सीट झारखंड या फिर यूपी में भी बीजेपी दे सकती है।

वहीं एनडीए के सहयोगी राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी की बात करें तो उनके पास फिलहाल 6 सांसद हैं। लेकिन बंटवारे में एलजेपी को नुकसान होता दिख रहा है।बंटवारे के बाद एलजेपी के खाते में 5 सीटें ही आ सकती हैं। गौरतलब है कि  2014 के चुनाव में एलजेपी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था।  

वहीं आरएलएसपी की बात करें तो अगर उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से नाता नहीं तोड़ा तो उनके खाते में 2 सीटें आ सकती हैं। आरएलएसपी से निलंबित सांसद अरुण कुमार के एनडीए से चुनाव लड़ने की संभावना है।
 

click me!