कारोबार के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए उद्योग जगत ने की पीएम मोदी की तारीफ

By Team MyNationFirst Published Nov 20, 2018, 9:59 AM IST
Highlights

उद्योग जगत के साथ कारोबार सुगमता पर चर्चा के लिये बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने देश को विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष 50 देशों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा।

नई दिल्ली—देश में कारोबार के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए देश के प्रमुख उद्योगपतियों और उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। 

उल्लेखनीय है कि विश्वबैंक की 190 देशों की कारोबार सुगमता रैकिंग में इस साल भारत छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। उद्योग जगत ने कहा कि यह मोदी के ‘लगातार और अथक’ प्रयासों से संभव हुआ है।

उद्योग जगत के साथ कारोबार सुगमता पर चर्चा के लिये बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने देश को विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष 50 देशों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आकार लगभग दोगुना कर 5,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता रिसोर्सेज के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल, भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल, कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक, पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा और एसोचैम के अध्यक्ष बी. के. गोयनका सहित अन्य उद्योगपति शामिल हुए।

अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के प्रगतिशील सुधारों ने कारोबार सुगमता सूचकांक में भारत को ऊपर ले जाने में मदद की। प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र तथा घरेलू क्षेत्र में खोज एवं उत्पादन को प्रोत्साहन देने से भारत इस सूचकांक में शीर्ष 30 देशों में भी पहुंच सकता है। ऐसा करने से देश में अधिक निवेश आकर्षित होगा तथा वृद्धि और समृद्धि आएगी।’’ 

मित्तल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले चार सालों में मोदी के निरंतर, अथक और सक्रिय नेतृत्व से देश ने प्रगति की है। उनके कारोबार सुगमता रैकिंग में शीर्ष 50 देशों में शामिल होने के लक्ष्य को लेकर उम्मीद जगी है। ‘‘मेरा मानना है कि इनमें से कई चीजें आगे देश की विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में सुधार लाने में काफी सकारात्मक साबित होंगी।
 

click me!