सूरत बन रहा है कोरोना का गढ़, गुजरात में 40 हजार के करीब संक्रमित, 2010 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 10, 2020, 8:31 AM IST
Highlights

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमम के 861 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 39,280 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2010 हो गई है।

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,528 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 861 नए मामले में आने के बाद संक्रमितों की संख्या 39,280 पहुंच गई है। वहीं राज्य के सूरत में एक दिन में 212 केस आए हैं जबकि 4 मौतें हुई हैं। राज्य का सूरत जिला राज्य में कोरोना संक्रमण के केन्द्र के तौर पर उभर रहा है।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमम के 861 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 39,280 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2010 हो गई है। वहीं राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 9,528 तक पहुंच गई है।  

वहीं राज्य में नया हॉटस्पॉट बनकर उभरे सूरत में एक दिन में 212  मामले कोरोना के सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। वहीं राज्य की राजधानी अहमदाबाद में 153 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 23,463 हो गई है। जबकि अभी तक अहमदाबाद में 1506 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5 मौतें हुई हैं।

]

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में अब तक 17353 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।  वहीं राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में अब तक 4 लाख 41 हजार 692 लोगों की जांच की जा चुकी है।  वहीं अहमदाबाद में नगर निगम ने सब्जी विक्रेताओं, किराने की दुकान और दूध की दुकान के मालिकों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों और कचरा बीनने वालों कोरोना फैलाने वालों की श्रेणी में रका है और इसके लिए  48 टीमें गठित की गई हैं। इसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए एक टीम गठित कर रही है और संक्रमण फैलाने वालों की जांच कर रही है।

click me!