बिहार में 14 हजार के करीबी पहुंची संक्रमितों की संख्या, 109 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 10, 2020, 8:18 AM IST
Highlights

राज्य में एक ही दिन में 704 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जबकि नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

पटना। राज्य में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 34 जिलों में कोरोना के 704 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13978 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रण से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है।

राज्य में एक ही दिन में 704 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जबकि नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,978 हो गई। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 9792 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में अररिया में 8, अरवल में 5, औरंगाबाद में 7, बाँका में 20, बेगूसराय में 44, भागलपुर में 63, भोजपुर में 2, बक्सर में 11, दरभंगा में 4, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 10, गोपालगंज में 17, जमुई में 1 मामला सामने आया है। जबकि कैमूर में 3, कटिहार में 4, खगड़िया में 37, किशनगंज में 8, लखीसराय में 8, मधुबनी में 8, मुंगेर में 29, मुजफ्फरपुर में 39, नालंदा में 42, नवादा में 7, पटना में 134, पूर्णिया में 4, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 19, सारण में 15 में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 18, सुपौल में 7, वैशाली में 73 और पश्चिमी चंपारण में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।  वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 70.65 फीसदी है। जबकि राष्ट्रीय दर 61 फीसदी है। फिलहाल राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4076 है। स्वास्थ्य  विभाग का कहना है कि  राज्य में पिछले 24 घंटे में 6505 नमूनों की जांच की गई है और इसके बाद राज्य में 282059 नमूनों की कोरोना जांच की जा  चुकी है।
 

click me!